इस छोटी कंपनी को अडानी-इजरायल के डिफेंस फर्म से मिला बड़ा कॉन्‍ट्रैक्‍ट, क्‍या चमकेगी किस्‍मत? शेयरों पर रखें नजर

बाजार में मंगलवार को एक छोटी कंपनी के शेयरों में हलचल देखी जा सकती है. वजह है एक बड़ी घोषणा जो कंपनी ने सोमवार को की है. इससे कंपनी की ग्रोथ की दिशा बदल सकती है और निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है. जानिए पूरी डिटेल इस खास रिपोर्ट में.

अडानी और इजरायल की जॉइंट डील ने दिया इस कंपनी को ब्रेक? Image Credit: FreePik

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को INVESTMENT & PRECISION CASTINGS LTD. के शेयरों पर खास नजर बनी रह सकती है. कंपनी ने सोमवार को एक बड़े डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है, जो इसे PLR Systems Pvt. Ltd. से मिला है. PLR Systems, Adani Group और Israel Weapon Industries का ज्वाइंट वेंचर है. यह कंपनी डिफेंस सेक्टर के लिए अत्याधुनिक हथियार बनाती है. इस नई डील से कंपनी की भविष्य की संभावनाओं को लेकर निवेशकों में उत्साह बढ़ सकता है. यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के लिए आगे और तेजी की भूमिका तैयार कर सकता है.

क्या है ऑर्डर?

कंपनी को PLR Systems की ओर से प्रिसिशन इन्वेस्टमेंट कास्टिंग कॉम्पोनेंट्स की आपूर्ति का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जो रक्षा क्षेत्र में इस्तेमाल किए जाएंगे. PLR भारत की सशस्त्र सेनाओं और अर्धसैनिक बलों में इस्तेमाल होने वाले TAVOR, X95 और UZI जैसे हथियार बनाती है. ऐसे में इस ऑर्डर को कंपनी के लिए एक रणनीतिक मील का पत्थर माना जा रहा है.

कंपनी के चेयरमैन पीयूष तांबोली ने इस कॉन्ट्रैक्ट को “लॉन्ग-टर्म ग्रोथ और डिफेंस सेक्टर में वैश्विक उपस्थिति” की दिशा में अहम कदम बताया है. फिलहाल ऑर्डर की वित्तीय जानकारी स्पष्ट नहीं है.

यह भी पढ़ें: 1.25 लाख करोड़ की उड़ान भरने को तैयार केबल-वायर इंडस्ट्री, JM Financial ने कहा इन 3 कंपनियों के निवेशक लुटेंगे मुनाफा

क्या है कंपनी के शेयरों का हाल?

सोमवार यानी 14 जुलाई को ही कंपनी के शेयर 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 497 रुपये पर बंद हुए थे. हालांकि सोमवार को कंपनी के शेयरों में काफी ज्यादा वोलैटिलिटि देखने को मिली. कारोबार के दौरन एक वक्त कंपनी का शेयर 505 रुपये तक उछाल मारा और 481 रुपये के लो पर भी गया. कंपनी का 52 वीक हाई 567 रुपये है वहीं 52 वीक का लो 277 रुपये है. कंपनी की मौजूदा मार्केट कैप 490 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.