अडानी ग्रुप से ऑर्डर मिलते ही सरपट भागा ये शेयर, Suzlon जैसी कंपनियां भी हैं ग्राहक; करती है ये काम

सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स में काम करने वाली Winsol Engineers को अडानी ग्रीन एनर्जी से 22 करोड़ रुपये के तीन नए ऑर्डर मिले हैं. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी आई. Winsol पहले भी Suzlon और KP Energy जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ काम कर चुकी है.

विंसल इंजीनियर्स और अडानी ग्रीन Image Credit: @Money9live

Winsol Engineers Stock Surges Adani Green: विंड और सोलर प्रोजेक्ट्स में काम करने वाली कंपनी Winsol Engineers Ltd के शेयरों में सोमवार को 5 फीसदी की उछाल देखी गई. यह तेजी तब आई जब कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसे अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से 21.60 लाख रुपये (21,60,85,706 रुपये) के तीन नए कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. फिलहाल विंसोल इंजीनियर्स के शेयर 215.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि, यह अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 449.95 रुपये प्रति शेयर से अभी भी करीब 53 फीसदी नीचे है.

मिले हुए नए कॉन्ट्रैक्ट्स की डिटेल

कंपनी ने बताया कि उसे 33KV ट्रांसमिशन लाइन स्थापित करने के लिए तीन अलग-अलग ऑर्डर मिले हैं, जो 300.5 मेगावाट विंड पावर प्रोजेक्ट, मुंद्रा के लिए हैं.

पहला ऑर्डर (12.11 करोड़ रुपये)

मेटेरियल्स की सप्लाई, पैकिंग, ट्रांसपोर्ट और इंश्योरेंस शामिल है. इस डिलीवरी की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है.

दूसरा ऑर्डर (3.61 करोड़ रुपये)

दूसरे ऑर्डर में स्थापना (Erection), टेस्टिंग, कमीशनिंग और सिविल वर्क शामिल है. यह काम फेज में होगा और इसे नोटिस टू प्रोसिड (NTP) मिलने के 14 हफ्तों के भीतर पूरा करना होगा.

तीसरा ऑर्डर (5.88 करोड़ रुपये)

राइट ऑफ वे (ROW) और मुआवजे की व्यवस्था. यह काम भी 31 दिसंबर 2025 तक पूरा करना है.

@BSE

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?

कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है. वित्त वर्ष 25 में कंपनी का रेवेन्यू 111 करोड़ रुपये (FY24 के 78 करोड़ रुपये से 42.3 फीसदी ज्यादा) था. इससे इतर, नेट प्रॉफिट 12 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जो FY24 के 9 करोड़ रुपये से 33 फीसदी ज्यादा है. ROE 35.16 फीसदी और ROCE 36.65 फीसदी दर्ज किया गया.

कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?

कंपनी का शेयर सोमवार, 14 जुलाई को 4.27 फीसदी की बढ़त के साथ 219.75 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. इस दौरान कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 9 रुपये का मुनाफा हुआ. पिछले 1 महीने में स्टॉक का भाव 8.84 फीसदी तक चढ़ा है. हालांकि 1 साल के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 47.39 फीसदी तक लुढ़का है. Winsol Engineers का मार्केट कैप 243 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

कंपनी के बारे में

विंसोल इंजीनियर्स लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो विंड और सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए बैलेंस ऑफ प्लांट (BoP) सर्विसेज देती है. इसमें फाउंडेशन बनाना, सबस्टेशन की वायरिंग, केबल लगाना और जमीन तक पहुंच बनाना शामिल है. इसके अलावा कंपनी प्रोजेक्ट्स के ऑपरेशंस और मेंटेनेंस का भी काम करती है. यह कंपनी अब तक सुजलॉन, अडानी ग्रीन एनर्जी, पॉवरीका और केपी एनर्जी जैसे बड़े ग्राहकों के लिए टर्नकी प्रोजेक्ट्स कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- इन 3 CCTV कंपनियों पर रखें नजर, रेलवे लगाएगी लाखों कैमरे, रिकॉर्ड भी हैं दमदार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.