इन 3 CCTV कंपनियों पर रखें नजर, रेलवे लगाएगी लाखों कैमरे, रिकॉर्ड भी हैं दमदार
भारतीय रेलवे के सभी कोच और लोकोमोटिव्स में सीसीटीवी कैमरे लगाने के फैसले के बाद कुछ कंपनियों पर निवेशकों की नजर टिकी हुई है. इन कंपनियों को पहले भी रेलवे से ऑर्डर मिल चुके हैं, जिससे वे इस मेगा प्रोजेक्ट के बड़े दावेदार मानी जा रही हैं. जानें उनके बारे में.

Railway CCTV related Stock List: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर एक बड़ा कदम उठाया है. रेलवे आने वाले कुछ समय में 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव्स में CCTV कैमरे लगाने वाली है. इस फैसले के बाद उन कंपनियों पर निवेशकों की नजर टिक गई है, जो सेफ्टी और सर्विलांस के लिए खास इक्विपमेंट्स बनाने का काम कर रही हैं. आज हम आपको इससे जुड़े कुछ स्टॉक्स की जानकारी देने वाले हैं. बताए जाने वाले स्टॉक्स के साथ खास बात यह है कि इन कंपनियों को पहले भी रेलवे से ऑर्डर मिल चुके हैं. जानिए किन तीन कंपनियों को इस मेगा प्रोजेक्ट से बड़ा फायदा मिल सकता है.
Dixon Technologies (India) Limited (ADSL)
Allied Digital एक आईटी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस देने वाली कंपनी है. कुछ समय पहले ही इस कंपनी को चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) से CCTV वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था, जिसमें वीडियो एनालिटिक्स के साथ सभी 14 मेट्रो स्टेशनों को कवर किया गया. रेलवे के पिछले ऑर्डर की बात करें तो ADSL ने भारतीय रेलवे के लिए भी कई IT इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह एक्सपीरिएंस कंपनी को रेलवे के इस सीसीटीवी प्रोजेक्ट के लिए एक मजबूत दावेदार बनाता है. आइए इस स्टॉक का प्राइस, रिटर्न और मार्केट कैप की जानकारी देते हैं.
मार्केट अपडेट
- मार्केट कैप: 1,005 करोड़ रुपये
- शेयरों में सोमवार को 3.14 फीसदी की तेजी के साथ 183.80 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ.
- हालांकि, पिछले 1 साल में स्टॉक ने करीब 18 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
Dixon Technologies (India) Limited
Dixon Technologies भारत की सबसे बड़ी सुरक्षा निगरानी उपकरण निर्माता है. यह देश के प्रमुख CCTV ब्रांड्स के लिए एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चरिंग करती है. Dixon की जॉइंट वेंचर कंपनी AIL Dixon Technologies Pvt. Ltd. CCTV कैमरे, DVRs और दूसरी सिक्योरिटी प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी पहले भी रेलवे को CCTV और सिक्योरिटी इक्विपमेंट सप्लाई कर चुकी है, जिससे यह रेलवे के मौजूदा मेगा प्रोजेक्ट में भी अहम भूमिका निभा सकती है.
मार्केट अपडेट
- मार्केट कैप: 95,410 करोड़ रुपये
- शेयर में सोमवार को 0.71 फीसदी की मामूली बढ़त दिखी जिसके बाद स्टॉक 15,898 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए.
- शेयर ने पिछले 1 साल में 27.27 फीसदी का रिटर्न दिया है.
RailTel Corporation of India Limited
RailTel भारतीय रेलवे की ही एक PSU कंपनी है, जो पूरे देश में ब्रॉडबैंड और टेलीकॉम नेटवर्क उपलब्ध कराती है. कंपनी ने कुछ साल पहले ही 5,102 रेलवे स्टेशनों पर IP कैमरा आधारित वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगा रही है. रेलवे के इस नए प्रोजेक्ट में RailTel का पिछला काम और रेलवे नेटवर्क में इसकी मौजूदगी इसे एक बड़ा फायदा दिला सकती है.
मार्केट अपडेट
- मार्केट कैप: 13,184 करोड़ रुपये
- शेयरों में सोमवार को 0.30 फीसदी की गिरावट देखी गई जिसके बाद स्टॉक 409.90 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ.
- हालांकि, शेयर की रिटर्न हिस्ट्री नेगेटिव में है. कंपनी ने पिछले 1 साल में 31.86 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
- ऑर्डर बुक- एंजल वन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेलटेल कॉर्पोरेशन को मई, 2025 तक 6,616 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल चुका है. इससे इतर, कंपनी को वित्त वर्ष 25 के लिए 4000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर लेने का भी टारगेट है.
रेलवे के मेगा सीसीटीवी प्रोजेक्ट का असर
रेलवे का यह कदम न केवल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाएगा, बल्कि निगरानी में पारदर्शिता और अपराध नियंत्रण को भी मजबूत करेगा. कंपनियों के पिछले प्रोजेक्ट्स और रेलवे के साथ उनके अनुभव को देखते हुए निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि Allied Digital, Dixon Technologies और RailTel को इस मेगा प्रोजेक्ट से नए ऑर्डर मिल सकते हैं. हालांकि इस अपडेट के बाद रेलवे ने किस कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है, वह बात अभी पब्लिक डोमेन में नहीं है.
ये भी पढ़ें- बाप रे! 19 दिनों से लगातार अपर सर्किट में है ये स्मॉल-कैप स्टॉक, एक साल में दिया 480% से ज्यादा रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

नियमों को ताक पर रख बाजार से खेल रहे शॉर्ट सेलर, इनगवर्न ने रिर्पोट जारी कर सेबी से की दखल की मांग

Brightcom के शेयर ने 1 दिन में लगाई 102 फीसदी की छलांग, फिर लोअर सर्किट में बंद हुआ, जानें क्या है खेल?

इस छोटी कंपनी को अडानी-इजरायल के डिफेंस फर्म से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, क्या चमकेगी किस्मत? शेयरों पर रखें नजर
