बाप रे! 19 दिनों से लगातार अपर सर्किट में है ये स्मॉल-कैप स्टॉक, एक साल में दिया 480% से ज्यादा रिटर्न
एक स्मॉल-कैप शेयर जो लगातार 19 दिन से अपर सर्किट में है, और जिसने एक साल में 480 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं. लेकिन इस कहानी में सिर्फ तेजी नहीं है, इसमें गेमिंग इंडस्ट्री की एंट्री, नए वादे और निवेशकों की उम्मीदें भी जुड़ी हैं. पूरी बात जानिए अंदर…

शेयर बाजार में कभी-कभी कुछ स्टॉक्स ऐसी रफ्तार पकड़ते हैं कि निवेशकों को यकीन ही नहीं होता. ऐसा ही एक नाम है Colab Platforms Ltd, एक स्मॉल-कैप कंपनी जिसने बीते एक साल में करीब 483 फीसदी का रिटर्न देकर खुद को मल्टीबैगर साबित कर दिया है. सोमवार यानी 14 जुलाई को यह स्टॉक लगातार 19वें दिन अपर सर्किट में बंद हुआ, जिससे एक बार फिर निवेशकों की नजर इस पर टिक गई है.
सोमवार को फिर चढ़ा स्टॉक
सप्ताह के पहले दिन Colab Platforms का शेयर 43.12 रुपये के स्तर पर खुला, जो पिछले बंद स्तर 42.28 रुपये से करीब 2 फीसदी ज्यादा था. यही इस दिन का अपर सर्किट था और शेयर वहीं अटक गया. यानी न तो इससे ऊपर कोई ट्रेड हुआ और न ही नीचे, ट्रेडिंग दिनभर इसी जगह पर फंसी रही.
कहां से कहां पहुंचा शेयर
अक्टूबर 2024 में इस शेयर ने 5.42 रुपये का 52-हफ्ते का निचला स्तर छुआ था. वहीं मई 2025 तक ये 76.18 रुपये के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा. जून 2025 में थोड़ी गिरावट आई और ये 24 रुपये के आसपास फिसला, लेकिन अब फिर से तेजी का रुख पकड़ चुका है.
सिर्फ पिछले एक महीने में ही इस स्टॉक ने 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं साल 2025 की शुरुआत से अब तक यानी YTD बेसिस पर ये स्टॉक 180% तक चढ़ चुका है. पांच साल की बात करें तो यह स्टॉक 3856% की शानदार ग्रोथ दिखा चुका है जो इसे वाकई मल्टीबैगर बनाता है.
यह भी पढ़ें: इस हेल्थकेयर स्टॉक के टक्कर में नहीं कोई भी, मुनाफे में हो रहा इजाफा, Motilal ब्रोकरेज ने लगाया BUY का ठप्पा
क्या करती है Colab Platforms कंपनी?
Colab Platforms ने हाल ही में Esports Arena में एंट्री का ऐलान किया है. कंपनी का दावा है कि वह भारत में सबसे ज्यादा रिवार्ड देने वाला गेमिंग ईकोसिस्टम बनाना चाहती है. Asian Games में ईस्पोर्ट्स की एंट्री और ओलंपिक मान्यता की चर्चा के बीच यह एक उभरता हुआ सेक्टर है, जहां कंपनी अपना दांव खेल रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

नियमों को ताक पर रख बाजार से खेल रहे शॉर्ट सेलर, इनगवर्न ने रिर्पोट जारी कर सेबी से की दखल की मांग

Brightcom के शेयर ने 1 दिन में लगाई 102 फीसदी की छलांग, फिर लोअर सर्किट में बंद हुआ, जानें क्या है खेल?

इस छोटी कंपनी को अडानी-इजरायल के डिफेंस फर्म से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, क्या चमकेगी किस्मत? शेयरों पर रखें नजर
