Travel Food Services IPO: लिस्टिंग से पहले जान लें GMP का हाल, समझिए फायदे-नुकसान का पूरा गणित
Travel Food Services IPO पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई हैं. यह IPO 14 जुलाई को लिस्ट होने जा रहा है. लिस्टिंग से पहले GMP की स्थिति जानना बेहद जरूरी है. इस IPO के लिए प्राइस बैंड 1,045–1,100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इस IPO में ICICI Prudential, Axis MF और Fidelity जैसे बड़े निवेशकों ने भी हिस्सा लिया है.

Travel Food Services IPO: भारतीय IPO मार्केट में इन दिनों चहल-पहल देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशकों का ध्यान Travel Food Services के IPO पर टिका हुआ है. Travel Food Services का IPO सोमवार, 14 जुलाई को लिस्ट होगा. शेयरधारक सुबह 9:15 बजे के बाद स्टॉक एक्सचेंज या ब्रोकर प्लेटफॉर्म पर शेयरों की गतिविधि देख सकते हैं. ट्रेडिंग सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी. तो चलिए जानते हैं कि GMP की क्या स्थिति है.
Travel Food Services IPO डिटेल्स
Travel Food Services का IPO 2,000 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. इस इश्यू में 1.82 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 5 जुलाई 2025 को खुला था और 9 जुलाई को बंद हुआ था. अब इसकी लिस्टिंग 14 जुलाई को होनी है. इस IPO का प्राइस बैंड 1,045–1,100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. एक लॉट में 13 शेयर शामिल थे, जिसके लिए खुदरा निवेशकों को 13,585 रुपये खर्च करने पड़े हैं.
क्या है GMP की स्थिति
Travel Food Services IPO के GMP में आज गिरावट देखी गई है. investorgain.com के मुताबिक, इसका GMP 25 रुपये है, जिसे अंतिम बार 08:31 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 1,100 रुपये के मुकाबले 1,125 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 2.27 फीसदी की लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है. बीते 16 सत्रों में GMP का उच्चतम स्तर 92 रुपये और न्यूनतम स्तर ₹0 रहा है.
Travel Food Services IPO लिस्टिंग: लाभ या हानि?
अगर 25 रुपये के मौजूदा GMP को आधार मानें, तो एक व्यक्ति जिसने 1,100 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 13 शेयर खरीदे हैं, उसे लिस्टिंग के दिन 325 रुपये का लाभ मिल सकता है. यदि IPO के शेयर 92 रुपये के उच्चतम GMP के आधार पर 1,196 रुपये पर लिस्ट होते हैं, तो निवेशक को कुल 1,196 रुपये का संभावित लाभ हो सकता है.
प्रमोटर को जाएगा पूरा पैसा
Travel Food Services का IPO पूरी तरह प्रमोटर “कपूर फैमिली ट्रस्ट” द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में लाया गया है, जिसका कुल कीमत 2,000 करोड़ रुपये है. चूंकि यह एक शुद्ध बिक्री प्रस्ताव है, इसलिए कंपनी को इससे कोई भी फंड प्राप्त नहीं होगा. पूरी राशि प्रमोटर को ही मिलेगी.
यह भी पढ़ें: DLF चेयरमैन की सैलरी में जबरदस्त उछाल, 36.65 करोड़ का मिला मेहनताना; एक साल में 34% की बढ़ोतरी
बड़े निवेशकों की भागीदारी
इस IPO में बड़े निवेशकों (Anchor Investors) ने भी भाग लिया है, जिनमें ICICI प्रूडेंशियल MF, एक्सिस MF, कोटक MF, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और फिडेलिटी जैसी प्रमुख संस्थाएं शामिल हैं. इन्हें कंपनी ने 1,100 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर आवंटित किए हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

कौन है Monika Alcobev जो विदेशी शराब की कराती है भारत में एंट्री, अगले हफ्ते 165 करोड़ जुटाने के लिए खोल रही IPO

H1 में 120 कंपनियों ने IPO के लिए दाखिल की DRHP, 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, देखें कौन है कतार में

Travel Food IPO को सब्सक्रिप्शन में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, GMP में भी दिखा जोश; जानें कितनी हो सकती है लिस्टिंग
