IPO में जोरदार शुरुआत! 100 रुपये के पार GMP, Anthem Biosciences को पहले दिन कैसा मिला रिस्पॉन्स
Anthem Biosciences का 3,395 करोड़ रुपये का IPO पहले दिन 0.77 गुना सब्सक्राइब हुआ. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 100 रुपये पार कर दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. स्मॉल नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स की सबसे ज्यादा भागीदारी रही. जानें आईपीओ के बारे में विस्तार से.

Anthem Biosciences IPO GMP: प्राइमरी मार्केट का बाजार काफी गुलजार है. हर रोज किसी न किसी कंपनी का इश्यू खुलता या बंद होता है. इसी कड़ी में आज यानी सोमवार, 14 जुलाई को Anthem Biosciences का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. इसके तहत कंपनी 3395 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस इश्यू के लिए प्राइमरी मार्केट का पहला दिन कैसा रहा. इश्यू के जीएमपी से लेकर सब्सक्रिप्शन रेट और IPO की जानकारी तक, सब बताते हैं.
कितना मिला दांव?
कंपनी का इश्यू सोमवार, 14 जुलाई को खुलकर बुधवार, 16 जुलाई को बंद हो जाएगा. यानी निवेशकों के पास इस इश्यू में निवेश करने के लिए कुल 3 दिन का समय है. इसी कड़ी में इश्यू को पहले दिन कुल 0.77 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें सबसे ज्यादा दांव (2.02 गुना) स्मॉल नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की ओर से लगाया गया. रिटेल निवेशकों की ओर से इश्यू को पहले दिन 0.62 गुना ही सब्सक्राइब किया गया. निवेशक इस इश्यू में अगल दो दिन और दांव लगा सकते हैं.
कैटेगरी | आवंटित शेयरों की संख्या | आवंटित लॉट्स की संख्या | 14 जुलाई 2025 (पहला दिन) तक सब्सक्रिप्शन (गुना में) |
---|---|---|---|
QIB (प्रमुख संस्थागत खरीदार) | 1,18,83,334 | 4,57,051 | 0.39x |
NII (गैर-संस्थागत खरीदार) | 89,12,500 | 3,42,788 | 1.64x |
SNII (₹10 लाख से कम) | 29,70,833 | 1,14,263 | 2.02x |
BNII (₹10 लाख से अधिक) | 59,41,667 | 2,28,526 | 1.44x |
RII (रिटेल व्यक्तिगत निवेशक) | 2,07,95,833 | 7,99,840 | 0.62x |
EMP (कर्मचारी) | 1,58,654 | 6,102 | 1.04x |
कुल | 4,17,50,321 | 16,05,782 | 0.77x |
क्या है GMP के संकेत?
ग्रे मार्केट में मेनबोर्ड का यह इश्यू दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. इन्वेस्टगेन के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग उसके प्राइस बैंड (570 रुपये) से 19.12 फीसदी के मुनाफे पर हो सकती है. यानी इश्यू की लिस्टिंग 109 रुपये की बढ़त के साथ 679 रुपये पर हो सकती है. ऐसे में निवेशकों को प्रति शेयर 109 रुपये का मुनाफा हो सकता है. जीएमपी में ये तेजी लगातार पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रही है.
IPO की जानकारी
3395 करोड़ रुपये के इश्यू वाले इस आईपीओ की लिस्टिंग 21 जुलाई को BSE NSE पर हो सकती है. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के जरिये जारी किए गए हैं. इसमें निवेश करने के लिए निवेशकों को कम से कम 26 शेयरों वाला एक लॉट खरीदना पड़ेगा जिसकी कीमत 14,820 रुपये है. शेयरों का अलॉटमेंट 17 जुलाई को हो सकता है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 540 रुपये से 570 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.
क्या करती है कंपनी?
एंथम बायोसाइंसेज एक कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CRDMO) है, जो दवाओं की खोज से लेकर उनके निर्माण तक की पूरी प्रक्रिया में काम करती है. यह कंपनी एंजाइम, पेप्टाइड्स, प्रीबायोटिक्स, बायोसिमिलर्स और न्यूट्रीशनल एक्टिव्स जैसे जटिल कंपाउंड्स तैयार करती है. एंथम बायोसाइंसेज न केवल भारत की, बल्कि दुनिया की बड़ी फार्मा कंपनियों को अपनी सेवाएं देती है. इसके प्रमुख प्रतिस्पर्धियों में Divi’s Labs, Syngene International और Suven Life Sciences जैसी कंपनियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कौन है Monika Alcobev जो विदेशी शराब की कराती है भारत में एंट्री, अगले हफ्ते 165 करोड़ जुटाने के लिए खोल रही IPO
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग IPO पर टूट पड़े QIB, इतना हुआ सब्सक्राइब; जान लीजिए कितना है GMP

Anthem Biosciences IPO: अब तक 0.21 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP भी पहुंचा ₹101

Travel Food Services के शेयरों ने किया निराश, 2% की मामूली बढ़त के साथ लिस्टिंग, GMP ने भी दिया था ये संकेत
