कौन है Monika Alcobev जो विदेशी शराब की कराती है भारत में एंट्री, अगले हफ्ते 165 करोड़ जुटाने के लिए खोल रही IPO

भारत की एक कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट से खास शराब ब्रांड्स लाकर देश में ऐसा कारोबार खड़ा कर लिया कि अब वो आम निवेशकों के लिए अपने दरवाजे खोलने जा रही है. लग्जरी और प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत पकड़ रखने वाली इस कंपनी के IPO की चर्चा हर तरफ हो रही है.

Monika Alcobev IPO Image Credit: FreePik

Monika Alcobev IPO: भारत में प्रीमियम और लग्जरी शराब ब्रांड्स की बिक्री करने वाली मुंबई की कंपनी मॉनिका अल्कोबेव निवेशकों के लिए एक और मौका लेकर आ रही है. कंपनी 165.6 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू ला रही है, जो SME प्लेटफॉर्म पर अगले हफ्ते खुलेगा. वित्तीय वर्ष 2025 में यह इश्यू अब तक का तीसरा सबसे बड़ा SME IPO होगा. इससे पहले सेफ एंटरप्राइजेज रिटेल फिक्स्चर और कैपिटल नंबर्स ने 169 करोड़ रुपये से अधिक के इश्यू लॉन्च किए थे.

IPO की जानकारी?

IPO के लिए बोली 16 जुलाई से 18 जुलाई तक लगाई जा सकेगी. वहीं, संस्थागत निवेशकों के लिए एंकर बुक 15 जुलाई को खुलेगी. शेयरों का आवंटन 21 जुलाई तक तय हो जाएगा और BSE SME प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 23 जुलाई को होगी. इस इश्यू का प्राइस बैंड 271 से 286 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कुल 57.91 लाख शेयर जारी होंगे, जिसमें से 47.91 लाख शेयर फ्रेश इश्यू के रूप में और 10 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तौर पर जारी होंगे. IPO का मैनेजमेंट मारवाड़ी चंद्राणा इंटरमीडिएरीज ब्रोकर्स के पास है.

IPO से मिलने वाले 137.03 करोड़ रुपये में से कंपनी 100.6 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी के लिए और 11.45 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में लगाएगी. मार्च 2025 तक कंपनी पर 174 करोड़ रुपये का कर्ज था.

कंपनी की जानकारी

मॉनिका अल्कोबेव के प्रमोटर्स भीमजी पटेल और कुणाल पटेल हैं, जिनके पास कंपनी की 79.96% हिस्सेदारी है. बाकी 20.04% शेयर पब्लिक इन्वेस्टर्स के पास हैं, जिनमें मिनर्वा वेंचर्स फंड की 2.13% और कार्तिक सुंदर अय्यर की 1.07% हिस्सेदारी शामिल है.

कंपनी भारत और भारतीय उपमहाद्वीप के लिए 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शराब ब्रांड्स की एक्सक्लूसिव बिक्री करती है. इनमें जोसे क्यूर्वो-टकीला, बुशमिल्स-आयरिश व्हिस्की, रेमी मार्टिन-कॉग्नेक, कॉइंट्रो-लिकर, चोया और बेलेनकाया वोडका जैसे नाम शामिल हैं. मॉनिका अल्कोबेव का दावा है कि भारत में टकीला के आयात में उसकी 19% और लिकर के आयात में 7.5% की हिस्सेदारी है.

यह भी पढ़ें: प्रेमचंद ने ₹22 में शुरू की थी BSE, आज 96000 करोड़ की हैसियत, रोज 5000 से ज्यादा कंपनियों की तय होती है किस्मत

वित्तीय मामलों पर नजर डालें को कंपनी की स्थिति वहां मजबूत रही है. FY2025 में उसका मुनाफा 39.3% बढ़कर 23.1 करोड़ रुपये पहुंचा, जो पिछले साल 16.6 करोड़ था. वहीं, राजस्व 24.8% बढ़कर 236.1 करोड़ रुपये हो गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.