Travel Food IPO को सब्सक्रिप्शन में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, GMP में भी दिखा जोश; जानें कितनी हो सकती है लिस्टिंग

एक ऐसी कंपनी जिसका नाम आपने एयरपोर्ट्स पर जरूर देखा होगा, अब स्टॉक मार्केट में कदम रखने जा रही है. IPO की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, निवेशकों की उम्मीदें बंध चुकी हैं. लेकिन इस लिस्टिंग से पहले कुछ बातें जानना जरूरी हैं, जो निवेश के फैसले को बदल सकती हैं.

ट्रैवल फूड सर्विस आईपीओ Image Credit: money9

Travel Food IPO Listing: भारत के एयरपोर्ट्स पर क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट और लॉन्ज ऑपरेट करने वाली कंपनी Travel Food Services Limited अब शेयर बाजार में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी का IPO अलॉट हो चुका है और जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, उनके डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो चुके होंगे. वहीं, जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिला है, उनके लिए भी रिफंड की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. Travel Food Services का यह पूरा इश्यू 2000 करोड़ रुपये का Offer for Sale (OFS) था, जिसका मतलब है कि कंपनी को इससे कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी. सारा पैसा Kapur Family Trust और अन्य मौजूदा शेयरधारकों को जाएगा.

Travel Food Services का शेयर सोमवार, 14 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. अब निवेशकों की नजर इस बात पर है कि ग्रे मार्केट में शेयर जिस प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, वह असली लिस्टिंग पर कितना असर डालेगा.

ग्रे मार्केट में कंपनी का हाल?

आईपीओ का इश्यू प्राइस 1,045 रुपये से 1,100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. मौजूदा समय में Travel Food Services का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 42 रुपये चल रहा है. इसका मतलब है कि शेयर 1,142 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, यानी इश्यू प्राइस से करीब 3.82 फीसदी ऊपर. हालांकि पिछले कुछ दिनों में GMP में गिरावट देखी गई है. बीते 16 सत्रों में GMP का उच्चतम स्तर 92 रुपये और न्यूनतम ₹0 रहा है.

सब्सक्रिप्शन में QIBs की पकड़ मजबूत

Travel Food Services का IPO 7 जुलाई से 9 जुलाई तक खुला था. इस दौरान इसे कुल 2.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. सबसे ज्यादा दिलचस्पी Qualified Institutional Buyers (QIBs) ने दिखाई, जिन्होंने इसे 7.70 गुना सब्सक्राइब किया. Non-Institutional Investors (NIIs) ने 1.58 गुना और रिटेल निवेशकों ने 69 फीसदी सब्सक्राइब किया.

इस आईपीओ में आधा हिस्सा QIBs, 15 फीसदी NIIs और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था. IPO को लाने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में Kotak Mahindra Capital, HSBC Securities, ICICI Securities, और Batlivala & Karani Securities शामिल थे.

यह भी पढ़ें: प्रेमचंद ने ₹22 में शुरू की थी BSE, आज 96000 करोड़ की हैसियत, रोज 5000 से ज्यादा कंपनियों की तय होती है किस्मत

क्या है कंपनी की प्रोफाइल?

Travel Food Services ने साल 2009 में अपना पहला QSR आउटलेट शुरू किया था और अब तक यह भारत और मलेशिया में कुल 397 आउटलेट्स चला रही है. कंपनी के पास 117 ब्रांड्स हैं, जिनमें पार्टनर और इन-हाउस दोनों शामिल हैं. यह कंपनी SSP Group plc और उससे जुड़ी इकाइयों द्वारा समर्थित है, साथ ही Varun Kapur और Karan Kapur इसके प्रमोटर समूह में शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.