Religare Enterprises जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये, शेयर में दिख सकती है तेजी; 1 हफ्ते में दिया 22 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

Religare Enterprises ने 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है, जिसमें 750 करोड़ रुपये का निवेश डाबर के मालिक बर्मन परिवार से जुड़ी संस्थाएं करेंगी. शेष राशि HT Media, JM Financial और अन्य निवेशकों से आएगी. यह फंड कंपनी के व्यापार विस्तार और रणनीतिक पहलों को बढ़ावा देगा. कंपनी 6.38 करोड़ वारंट जारी करेगी जिन्हें इक्विटी शेयर में बदला जाएगा.

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज Image Credit: money9live.com

Religare Enterprises: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों पर सोमवार, 14 जुलाई को निवेशकों की नजर रहने वाली है. कंपनी के बोर्ड ने बिजनेस एक्सपेंशन और नई रणनीतिक पहलों के लिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस राशि में से 750 करोड़ रुपये (कुल राशि का 50 फीसदी) डाबर के मालिक बर्मन परिवार से जुड़ी संस्थाएं निवेश करेंगी, जबकि शेष राशि हिंदुस्तान टाइम्स लिमिटेड, निवेशक आशीष धवन, जेएम फाइनेंशियल क्रेडिट सॉल्यूशंस और अन्य संस्थाओं द्वारा लगाई जाएगी.

तेज ग्रोथ में मिलेगी मदद

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने कहा कि कंपनी के प्रमोटर्स ने 750 करोड़ रुपये का निवेश करके लंबी अवधि के विकास में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. यह फंड कंपनी के विभिन्न बिजनेस सेगमेंट्स को बढ़ावा देने और नई रणनीतिक योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. कंपनी का मानना है कि इस निवेश से उसे भविष्य में तेजी से ग्रोथ करने में सहायता मिलेगी.

कैसे होगा फंड इकठ्ठा

कंपनी ने 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक योजना तैयार की है, जिसके तहत वह 6.38 करोड़ वारंट जारी करेगी. ये वारंट चुनिंदा निवेशकों को 235 रुपये प्रति वारंट की कीमत पर दिए जाएंगे. हर वारंट को 18 महीने के भीतर 10 रुपये वाले एक फुली पेड़ इक्विटी शेयर में बदला जा सकेगा. इस तरह कंपनी को कुल 1,500 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त होगी.

नए नेतृत्व के साथ मजबूत होगी कंपनी

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने कहा कि हाल ही में नियुक्त प्रमोटर नॉमिनी डायरेक्टर्स, बीमा, रणनीति और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्रों में गहन विशेषज्ञता रखते हैं, जिससे कंपनी का कॉर्पोरेट गवर्नेंस और ऑपरेशनल क्षमता मजबूत होगी.

कंपनी ने कहा कि इस फंडिंग और नए नेतृत्व के साथ वह अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करने, शासन मानकों को बेहतर बनाने, मुख्य बिजनेस का विस्तार करने और नए विकास अवसरों को तलाशने के लिए बेहतर स्थिति में होगी. इस फंडरेजिंग पहल के लिए एक्सिस कैपिटल कंपनी का फाइनेंशियल एडवाइजर रहा है.

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते बनेगा मोटा पैसा या होगा भारी नुकसान? ये 7 फैक्टर्स होंगे अहम; निवेशक रखें नजर

कैसा है शेयर का हाल

शुक्रवार को रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 7.90 फीसदी की बढ़त के साथ 270.84 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. बीते एक सप्ताह में कंपनी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 22.66 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.