Anthem Biosciences IPO दूसरे दिन 3.48 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP दे रहा जोरदार मुनाफे का संकेत
Anthem Biosciences IPO: बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी का 3,395 करोड़ रुपये का IPO बुधवार को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 540-570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. प्रमोटर गणेश सम्बाशिवम और के.रविन्द्र चंद्रप्पा 350-350 करोड़ रुपये की वैल्यू के शेयर बेचेंगे.

Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मंगलवार 15 जुलाई को पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. एंथम बायोसाइंसेज का IPO 3.48 गुना सब्सक्राइब हुआ. पब्लिक ऑफर के रिटेल कैटेगरी को 2.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 0.62 गुना सब्सक्राइब किया गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में 10.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी का 3,395 करोड़ रुपये का IPO बुधवार को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 540-570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. चूंकि यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई पैसा प्राप्त नहीं होगा और प्राप्त राशि सेलर शेयरधारकों को जाएगी.
प्रमोटर्स बेच रहे हैं शेयर
प्रमोटर गणेश सम्बाशिवम और के.रविन्द्र चंद्रप्पा 350-350 करोड़ रुपये की वैल्यू के शेयर बेचेंगे, जबकि भारतीय निजी इक्विटी समूह ट्रू नॉर्थ के स्वामित्व वाली विरिडिटी टोन एलएलपी (जिसके पास कंपनी के 7.93 फीसदी शेयर हैं) विक्रेताओं में सबसे बड़ी शेयरधारक होगी, जो 1,325 करोड़ रुपये की वैल्यू के शेयर बेचेगी. निवेशक पोर्ट्समाउथ टेक्नोलॉजीज और अन्य सेलिंग शेयरधारक- मलय जे बरुआ, रूपेश एन किनेकर और सतीश शर्मा प्रत्येक 320 करोड़ रुपये के शेयर IPO के जरिए बेचेंगे.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
एंथम बायोसाइंसेज ने मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए 451.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष में 367.3 करोड़ रुपये से 22.9 फीसदी अधिक है. इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू 1,419.4 करोड़ रुपये से 30 फीसदी बढ़कर 1,844.6 करोड़ रुपये हो गया. एंथम बायोसाइंसेज IPO को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) हैं.
अमेरिका में कारोबार
कंपनी ने डेवोसफार्मा (पोर्ट्समाउथ एलएलसी की एक सहयोगी कंपनी, जो कंपनी में 3.74 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शेयरहोल्डर है) के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनर की है, जो अमेरिका में सेल्स पार्टनर है. इसने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में अमेरिका में 89 ग्राहकों को जोड़ा है, जिनमें 83 उभरते बायोटेक ग्राहक शामिल हैं.
मार्च 2025 तक इसके पास अमेरिका, यूरोपीय देशों और जापान सहित 44 से अधिक देशों में CRDMO और विशेष सामग्री व्यवसायों में 550 से अधिक ग्राहक थे. इसके टॉप 5 ग्राहकों ने वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू में 70.92 फीसदी का योगदान दिया है.
कितना है एंथम बायोसाइंसेज IPO का GMP?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक 15 जुलाई की शाम 06:28 बजे तक एंथम बायोसाइंसेज IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 142 रुपये था, जिससे अपर प्राइस बैंड 570 रुपये के मुकाबले 711 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. इसमें 24.74% के संभावित लिस्टिंग गेन का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस SME IPO पर रिटेल निवेशक हुए फिदा, एक शेयर के लिए 66 लोगों ने लगाई बोली; GMP में भी उफान

Spunweb IPO: ठीक-ठाक मिल रहा रिस्पांस, अब तक 19.33 गुना सब्सक्राइब, GMP से 43% मुनाफे की उम्मीद

Smartworks Coworking IPO: अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें शेयर मिले या नहीं, GMP का भी देखें हाल
