चित्रकूट, अयोध्या और देहरादून तक हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी, शंख एयर को DGCA मंजूरी का इंतजार

उत्तर भारत के कुछ ऐसे शहर जिनका हवाई संपर्क अब तक सीमित रहा है, वहां एक नई पहल आकार ले रही है. एक कंपनी ऐसे रूट्स पर काम कर रही है, जहां सीधी उड़ानों की वर्षों से मांग रही है. अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो जल्द एक नई सुविधा सामने आ सकती है.

छोटे शहरों के लिए उड़ान संभव Image Credit: Getty image

उत्तर भारत के छोटे शहर अब सीधे आसमान से जुड़ने को तैयार हैं. जल्द ही ‘शंख एयर’ नाम की एक नई विमान सेवा शुरू होने जा रही है, जो लखनऊ से उड़ान भरकर वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट, गोरखपुर और देहरादून जैसे शहरों को जोड़ने वाली है. अगर कंपनी को DGCA से जरूरी मंजूरी मिलती है तो ये पहल न सिर्फ आवाजाही को आसान बनाएगी, बल्कि पिछड़े इलाकों को पर्यटन और व्यापार से जोड़कर विकास की नई राह भी खोल सकती है.

छोटे शहरों के लिए पहली बार एयरबस A320

शंख एयर की सबसे खास बात यह है कि यह टर्बोप्रॉप जैसे छोटे विमानों की जगह एयरबस A320 जैसे बड़े नैरो-बॉडी विमानों से उड़ान भरने की योजना बना रही है. आमतौर पर यह विमान मेट्रो शहरों के लिए इस्तेमाल होते हैं, लेकिन अब छोटे शहरों के यात्रियों को भी बड़े एयरक्राफ्ट का आराम और सुविधाएं मिलेंगी.

चित्रकूट और अयोध्या जैसे धार्मिक स्थलों तक सीधी हवाई सेवा शुरू होने से न सिर्फ श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा, बल्कि इन क्षेत्रों में पर्यटन, व्यापार और स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: 5 साल पहले हासिल किया ग्रीन एनर्जी टारगेट, देश में नॉन-फॉसिल स्रोतों से बन रही 50 फीसदी बिजली

DGCA की मंजूरी लंबित

फिलहाल कंपनी को DGCA की अंतिम मंजूरी का इंतजार है, लेकिन कंपनी का विजन और तैयारी यह संकेत देते हैं कि शंख एयर छोटे शहरों के लिए बड़ा बदलाव लेकर आ सकती है.