CAFE norms dispute: Kia Motors की PMO को चिट्ठी, Maruti के लिए बढ़ा सिरदर्द!

भारत में CAFE नॉर्म्स को लेकर ऑटो सेक्टर में टकराव तेज हो गया है. Kia Motors ने इस मामले में सीधे Prime Minister’s Office को चिट्ठी लिखी है. कंपनी का कहना है कि मौजूदा CAFE नियम सभी ऑटो कंपनियों पर समान रूप से लागू होने चाहिए. Kia का तर्क है कि नियमों में किसी तरह की ढील या अलग व्यवहार से बाजार में असंतुलन पैदा होगा. इस विवाद का सीधा असर Maruti Suzuki India Limited पर पड़ता दिख रहा है. Maruti की बिक्री का बड़ा हिस्सा छोटी और किफायती कारों से आता है, जिन पर CAFE नॉर्म्स का दबाव ज्यादा पड़ता है. अगर नियम सख्ती से लागू हुए तो Maruti की लागत बढ़ सकती है. ऐसे में CAFE पर Kia की एंट्री ने ऑटो इंडस्ट्री में नई बहस छेड़ दी है और सरकार के फैसले पर सभी की नजर टिकी है.