गाड़ी ठीक चल रही है, फिर भी जल रही ये लाइट? जानिए क्यों न करें नजरअंदाज, बारिश में बचाती है जान
कार के मीटर में दिखने वाली फिसलती गाड़ी जैसी वार्निंग लाइट ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम से जुड़ी होती है, जिसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. यह सिस्टम बारिश, फिसलन और अचानक ब्रेक की स्थिति में कार को संतुलन में रखता है. अगर यह लाइट लगातार जल रही है, तो इसका मतलब सिस्टम में गड़बड़ी हो सकती है. ऐसी स्थिति में तेज स्पीड और ओवरटेक से बचना जरूरी है.
Traction Control System: बहुत से लोगों ने अपनी कार के मीटर में एक छोटी सी फिसलती हुई गाड़ी जैसी वार्निंग लाइट देखी होगी. अक्सर लोग इसे हल्के में लेते हैं और यह सोचकर नजरअंदाज कर देते हैं कि गाड़ी तो ठीक चल रही है, अभी कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन सच्चाई यह है कि यह छोटी सी लाइट आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा से सीधे तौर पर जुड़ी होती है. इसे अनदेखा करना कई बार भारी पड़ सकता है, खासकर तब जब सड़क की हालत खराब हो या अचानक ब्रेक लगाने की नौबत आ जाए. यह लाइट ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम से जुड़ी होती है, जिसे आमतौर पर TCS कहा जाता है. इसका काम गाड़ी को फिसलने से बचाना और ड्राइविंग के दौरान संतुलन बनाए रखना होता है.
ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम क्या करता है
ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम लगातार कार के टायरों की ग्रिप पर नजर रखता है. जैसे ही सिस्टम को लगता है कि किसी एक या अधिक टायर की पकड़ सड़क से कमजोर हो रही है, यह तुरंत इंजन की ताकत को कंट्रोल करता है या उस पहिये पर ब्रेक लगाता है. इससे कार फिसलने से बच जाती है और ड्राइवर को गाड़ी संभालने का समय मिल जाता है. यही वजह है कि यह सिस्टम खासतौर पर बारिश, बर्फ, रेत या फिसलन भरी सड़कों पर बेहद जरूरी हो जाता है.
ट्रेक्शन कंट्रोल की वार्निंग लाइट जलने का मतलब
अगर आपकी कार के मीटर में यह लाइट जल जाती है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि सिस्टम में कोई गड़बड़ी है. कई लोग इसे मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं है. यह लाइट आपको चेतावनी देती है कि जरूरत के समय आपकी कार खुद को पूरी तरह संभाल नहीं पाएगी.
लाइट जलने पर क्या करें
सबसे पहले घबराएं नहीं, लेकिन इसे इग्नोर भी न करें. अगर यह लाइट लगातार जल रही है, तो समझ लें कि ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम फिलहाल काम नहीं कर रहा है. ऐसी स्थिति में तेज स्पीड से बचें और ओवरटेक करने से परहेज करें. खासकर बारिश या फिसलन वाली सड़कों पर अतिरिक्त सावधानी बरतें, क्योंकि इस दौरान आपकी कार को अतिरिक्त सहारे की जरूरत होती है.
ब्लिंक और लगातार जलने वाली लाइट का फर्क
अगर ट्रेक्शन कंट्रोल की लाइट ब्लिंक कर रही है, तो इसका मतलब यह है कि सिस्टम काम कर रहा है और गाड़ी को फिसलने से बचाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अगर लाइट लगातार जल रही है, तो यह सिस्टम के बंद होने या किसी फॉल्ट का संकेत है. ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द प्रोफेशनल मैकेनिक या सर्विस सेंटर पर गाड़ी दिखानी चाहिए. कई बार समस्या सिर्फ एबीएस सेंसर, व्हील सेंसर या सॉफ्टवेयर इश्यू से जुड़ी होती है, जिसे कम समय और कम खर्च में ठीक किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के 500% टैरिफ पर भारत का जवाब, बोला नागरिकों की जरूरत पहले; बिल पर है नजर