गर्मियों में इलेक्ट्रिक कार में नहीं लगेगी आग, न ही होगा बड़ा नुकसान; कुछ ऐसे रखें ख्याल
गर्मी के मौसम में Electric Vehicles की देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है. लगातार बढ़ते तापमान का EV की बैटरी और परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में बैटरी को केवल 80 फीसदी तक चार्ज करना, गाड़ी को छांव में पार्क करना और तेज स्पीड से ड्राइव न करना जैसी सावधानियां अपनाकर EV को सुरक्षित रखा जा सकता है.
Electric Vehicles (EV) की ओर लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. लोग अब पहले से कहीं अधिक संख्या में EV खरीद रहे हैं. 2023 में जहां EV इंडस्ट्री का साइज 16,700 करोड़ रुपये था, वहीं 2025 तक इसके 60,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. इस सेक्टर में लगातार नए इनोवेशन हो रहे हैं और अब बेहतर रेंज व सेफ्टी भी देखने को मिल रही है. यही कुछ कारण हैं जो लोगों को EV की ओर आकर्षित कर रहे हैं.
हालांकि इन सबके बीच मौसम बदल चुका है और गर्मी लोगों को परेशान करना शुरू कर चुकी है और यह अभी और बढ़ेगी. ऐसे में अगर आपके पास EV है या आप खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इसकी देखभाल पर विशेष ध्यान देना होगा. तो आइए जानते हैं कि इस गर्मी में अपनी EV को कैसे सुरक्षित रखा जाए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
गलती से भी न करें धूप में पार्क
अगर आपके पास EV है, तो गर्मी के मौसम में गाड़ी को सीधे धूप में पार्क करने से बचें. हमेशा छांव या शेड में पार्क करने की कोशिश करें. सीधी धूप में बैटरी पैक ज्यादा गर्म हो सकता है, जिससे उसकी efficiency पर असर पड़ता है और battery life भी घट सकती है.
बैटरी को सिर्फ 80 फीसदी तक चार्ज करें
गर्मी के मौसम में EV की बैटरी को 20 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज करना बेहतर होता है. इससे बैटरी की हेल्थ बनी रहती है और यह प्रैक्टिस high temperatures में बैटरी को manage करने में सहायक होती है.
यह भी पढ़ें: Kia समेत ये चार कंपनियां लॉन्च कर रही हैं अपना EV मॉडल, टाटा नेक्सन से होगी टक्कर
बदलें चार्जिंग की ये आदत
कई लोगों को आदत होती है कि गाड़ी लाने के तुरंत बाद उसे चार्ज पर लगा देते हैं. ऐसा करना गलत है, खासकर गर्मियों में. इससे बैटरी और गाड़ी दोनों जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकते हैं. बेहतर होगा कि गाड़ी को रात में या ठंडी जगह पर चार्ज करें, जिससे battery पर प्रेसर कम हो और उसकी लाइफ बेहतर बनी रहे.
कम स्पीड पर ड्राइव करें
गर्मी के दिनों में EV को धीमी स्पीड पर चलाना battery efficiency के लिए फायदेमंद होता है. तेज स्पीड से बैटरी पर दबाव बढ़ता है, जिससे उसकी लाइफ कम हो सकती है. साथ ही, मोटर और चार्जिंग सिस्टम की भी समय-समय पर जांच करते रहें.