अपने FASTag पर कैसे एक्टिवेट करें एनुअल पास? जानें- क्या है तरीका और कितना समय लगेगा
FASTag Annual Pass: एनुअल फास्टैग पास नॉन-कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल्स जैसे- कार, जीप औ वैन के लिए एक्टिव तारीख से एक साल या 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) के लिए वैध होगा. 15 अगस्त से इस सर्विस की शुरुआत होगी. जानें- इस फास्टैग पास को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं.
FASTag Annual Pass: रोड ट्रांसपोर्ट एंव हाइवे मंत्रालय ने फास्टैग एनुअल पास पेश किया है, जिसकी कीमत 3,000 रुपये है. यह पास एक साल के लिए वैलिड रहेगा और देश के किसी भी नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे पर आप एनुअल फास्टैग पास का इस्तेमाल कर सकते हैं. एनुअल फास्टैग पास नॉन-कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल्स जैसे- कार, जीप औ वैन के लिए एक्टिव तारीख से एक साल या 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) के लिए वैध होगा. इस एनुअल फास्टैग को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं, इनमें से सबसे बड़ा सवाल है कि क्या मौजूदा फास्टैग पर एनुअल पास को एक्टिव किया जा सकता है? अगर हां, तो इस काम को कैसे पूरा किया जाएगा.
एडवांस टोल पेमेंट
फास्टैग एनुअल पास एक ऑप्शनल सर्विस है, जिसमें आप 12 महीने के लिए एडवांस टोल पेमेंट कर सकते हैं. इससे आप आसानी से एक साल में 200 ट्रिप लगा सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति गुड़गांव से दिल्ली के लिए रोजाना यात्रा करता है या स्टॉप के बीच स्कूल बस चलाता है, वह इस पास का विकल्प चुन सकता है और रोजाना की कटौती की परेशानी से बच सकता है. पास केवल चयनित टोल प्लाजा पर ही उपलब्ध कराया जाएगा और इनरोल्ड वाहन के साथ ही इसका लाभ उठाया जा सकता है.
कैसे एक्टिवेट करें एनुअल फास्टैग पास?
अगर आपके पास पहले से ही किसी बैंक या डिजिटल वॉलेट जैसे कि पेटीएम, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक या एयरटेल पेमेंट्स बैंक के जरिए जारी किया गया फास्टैग है, तो एक साल का पास एक्टिव करना आसान है. सबसे पहले, अपने जारीकर्ता के फास्टैग मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर अपने खाते में लॉग इन करें. एक बार जब आप अपने अकाउंट डैशबोर्ड पर पहुंच जाते हैं, तो उस पेज पर जाएं जिसमें टोल प्लान या ऑफर होते हैं. अगर आपके नियमित मार्ग या टोल प्लाजा के लिए कोई वार्षिक पास उपलब्ध है, तो यहां पर आपको पता चल जाएगा.
एक्टिव होने में कितना समय लगेगा?
आगे बढ़ने से पहले आपको टोल प्लाजा का नाम, आपके वाहन की कैटेगरी और पास की कीमत जैसी जानकारियों को वेरिफाई करना होगा. अपने लिंक किए गए वॉलेट या खाते से भुगतान करने के बाद, पास आमतौर पर 24 घंटों के भीतर एक्टिव हो जाता है. यह ध्यान देने की बात कि यह सुविधा हर टोल प्लाजा पर काम नहीं कर सकती है, इसलिए अपने पसंदीदा मार्ग के लिए इसे पहले से ही देख लेना बुद्धिमानी होगी.
अलग-अलग शुल्क
फास्टैग एनुअल पास विभिन्न टोल बूथों और वाहनों के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होता है. पर्सनल वाहनों के लिए यह आम तौर पर 3,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच होता है. बसों या ट्रकों जैसे कमर्शियल वाहनों के लिए, शुल्क बहुत अधिक है क्योंकि वे बड़े होते हैं और सड़क पर अधिक जगह लेते हैं.
एक्टिवेशन के बाद पास 12 महीने की अवधि के लिए वैलिड रहता है और इसका उपयोग केवल चयनित टोल पॉइंट या प्लाजा के समूह पर ही किया जा सकता है. इसे एक कार से दूसरी कार में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.
एक्टिवेशन के बाद क्या होता है?
एक बार एनुअल पास एक्टिवेट हो जाने के बाद, चुने गए प्लाजा पर हर बार आपके जाने पर टोल शुल्क नहीं काटा जाएगा. हालांकि, आपके FASTag वॉलेट में एक्टिव रहने के लिए मिनिमम बैलेंस होना चाहिए, खासकर तब जब आप अन्य टोल प्लाजा का इस्तेमाल करते हैं जो वार्षिक योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं. आपको एक साल के बाद मैन्युअल रूप से इसे रिन्यू कराना होगा या नया खरीदना होगा. एनुअल पास की सुविधा स्टेट हाइवे और एक्सप्रेसवे पर उपलब्ध नहीं है.