Hunter से लेकर Super Meteor तक… रॉयल एनफील्ड के ये मॉडल होंगे सस्ते, 20,000 रुपये तक घटेंगे रेट

350cc से कम की रॉयल एनफील्ड बाइक्स सस्ती होंगी, जिससे आम ग्राहकों को फायदा होगा. लेकिन 450cc और 650cc बाइक्स महंगी हो सकती हैं, जिससे प्रीमियम बाइक्स की बिक्री पर असर पड़ सकता है. कंपनी चाहती है कि सभी बाइक्स पर एकसमान 18% जीएसटी हो, ताकि भारतीय बाइक इंडस्ट्री ग्लोबल मार्केट में और मजबूत हो सके.

रॉयल एनफील्ड Image Credit: money9live.com

Royal Enfield Motorcycles: रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों पर GST रिफॉर्म 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. 350cc से कम की बाइक्स पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो गया है, जिससे ये बाइक्स सस्ती हो जाएंगी. लेकिन 350cc से ज्यादा की बाइक्स पर जीएसटी 28% से बढ़कर 40% हो गया है, जिससे ये महंगी हो सकती हैं. 350cc से कम की रॉयल एनफील्ड बाइक्स, जैसे हंटर 350, क्लासिक 350, मिटिओर 350, गोवा क्लासिक 350, और बुलेट 350, अब सस्ती होंगी. ये बाइक्स कंपनी की 87 फीसदी बिक्री का हिस्सा हैं. अगर कंपनी जीएसटी की पूरी छूट ग्राहकों को देती है, तो इनकी कीमतें कम हो जाएंगी.

महंगी होने वाली बाइक्स

350cc से ज्यादा की बाइक्स, जैसे हिमालयन 450, गोरिल्ला 450, स्क्रैम 440, और 650cc की बाइक्स (इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मिटिओर 650, शॉटगन 650, और इंटरसेप्टर बेयर 650) अब महंगी हो सकती हैं. अगर कंपनी बढ़ा हुआ जीएसटी ग्राहकों पर डालती है, तो इनकी कीमतें बढ़ेंगी.

नई GST दर के बाद Royal Enfield बाइक्स की अनुमानित कीमतें

बाइक मॉडलइंजन कैपेसिटीअभी की कीमत (28% GST + 3% Cess)नई अनुमानित कीमत (40% GST)कीमत में फर्क
Hunter 350349cc₹1,49,900₹1,34,910₹-14,990
Classic 350349cc₹1,93,000₹1,73,700₹-20,000
Meteor 350349cc₹2,01,000₹1,81,000₹-20,000
Bullet 350349cc₹1,73,000₹1,56,000₹-17,000
Scram 350349cc₹2,06,000₹1,82,500₹-23,500
Himalayan 450452cc₹2,85,000₹2,52,000₹33,000
Guerrilla 450452cc₹2,40,000₹2,12,000₹28,000
Scram 450452cc₹2,08,000₹1,82,700₹25,300
Super Meteor 650648cc₹3,72,000₹3,28,000₹43,800
Shotgun 650648cc₹3,67,000₹3,28,000₹38,000
Interceptor 650648cc₹3,09,000₹2,73,000₹35,900
Continental GT 650648cc₹3,36,000₹2,94,000₹42,000
Himalayan 650648cc₹3,46,000₹3,13,000₹33,000

रॉयल एनफील्ड का प्रभाव

रॉयल एनफील्ड 350-650cc बाइक्स में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. 350cc बाइक्स की बिक्री बढ़ सकती है क्योंकि ये सस्ती होंगी. लेकिन 450cc और 650cc बाइक्स, जो प्रीमियम और एडवेंचर सेगमेंट में लोकप्रिय हैं, महंगी होने से उनकी बिक्री पर असर पड़ सकता है. हिमालयन और गोरिल्ला एडवेंचर और रोडस्टर सेगमेंट में पसंद की जा रही थीं, और 650cc बाइक्स भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम बाइक्स हैं.

कंपनी की मांग

रॉयल एनफील्ड ने सभी बाइक्स के लिए 18% की एकसमान जीएसटी की मांग की थी. कंपनी के चेयरमैन सिद्धार्थ लाल ने कहा कि भारतीय बाइक्स मिड-साइज सेगमेंट में दुनिया भर में लोकप्रिय हो रही हैं. एकसमान 18% जीएसटी से ज्यादा लोग बाइक्स खरीद सकेंगे. उन्होंने कहा कि 350cc से ज्यादा की बाइक्स पर 40% जीएसटी से इस सेगमेंट को नुकसान होगा, जो भारत के ग्लोबल मार्केट में महत्वपूर्ण है.

लाल ने बताया कि 350cc से ज्यादा की बाइक्स भारत में केवल 1% दोपहिया वाहनों की बिक्री हैं. इन पर ज्यादा टैक्स से सरकार को ज्यादा कमाई नहीं होगी, लेकिन इस सेगमेंट की ग्रोथ रुक सकती है. उन्होंने कहा कि ये बाइक्स लग्जरी नहीं हैं, बल्कि कारों की तुलना में सस्ता और किफायती विकल्प हैं. ये कम ईंधन खर्च करती हैं और रखरखाव भी सस्ता है, जिससे भारत का ईंधन आयात भी कम हो सकता है.

सोर्स: ET

ये भी पढ़े: ये हैं पावर-टू-वेट रेशियो वाली टॉप-5 बाइक्स, 660cc का ट्रिपल इंजन; कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच