Wagon R से लेकर Tata Punch तक… इन 6 कारों की कीमत 10 लाख रुपये से कम, देती हैं बेहतरीन माइलेज; देखें पूरी लिस्ट

कई लोग नई कार खरीदना चाहते हैं जो सस्ती हो और ज्यादा माइलेज दे. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, इसलिए माइलेज बहुत जरूरी है. इसी कड़ी में आइए आज हम आपको 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कई कारें अच्छा माइलेज और सुविधाएं देती हैं. वैगन आर की LXi MT मॉडल की कीमत 498900 रुपये से शुरू होती है. यह 26.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.

कार Image Credit: money9live.com

Car Under 10 lakh: दीवाली और त्योहारी सीजन नजदीक है. कई लोग नई कार खरीदना चाहते हैं जो सस्ती हो और ज्यादा माइलेज दे. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, इसलिए माइलेज बहुत जरूरी है. इसी कड़ी में आइए आज हम आपको 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कई कारें अच्छा माइलेज और सुविधाएं देती हैं. ये कारें दीवाली के लिए शानदार ऑप्शन हैं. आइए, ऐसी कुछ कारों के बारे में विस्तार से जानते है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)

मारुति सुजुकी सेलेरियो छोटी कार है. इसकी LXi MT मॉडल की कीमत 469900 रुपये से शुरू होती है. यह पेट्रोल में 22-24 किमी प्रति लीटर और CNG में 30-32 किमी प्रति किलो चलती है.

मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R)

वैगन आर की LXi MT मॉडल की कीमत 498900 रुपये से शुरू होती है. यह 26.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10)

ऑल्टो K10 का Std (O) मॉडल 369900 रुपये से शुरू होता है और 24.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. यह छोटी कार है, जिसे चलाना और पार्क करना आसान है. इसका खर्चा भी कम है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)

स्विफ्ट स्टाइलिश और आरामदायक कार है. इसका VXi मॉडल 770900 रुपये से शुरू होता है और 23.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. यह उन लोगों के लिए अच्छी है जो थोड़ी बड़ी कार चाहते हैं, लेकिन माइलेज से समझौता नहीं करना चाहते.

मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)

डिजायर एक सेडान कार है, जो शहर और लंबी यात्राओं के लिए अच्छी है. इसका LXi MT मॉडल 625600 रुपये से शुरू होता है और 24.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. इसमें जगह ज्यादा है, जो परिवारों के लिए सुविधाजनक है.

Hyundai Exter

ह्युंडई एक्सटर एक छोटी SUV है. इसका बेस मॉडल 568033 रुपये से शुरू होता है और 19.0 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. इसका मॉडर्न डिजाइन और ऊंची सीट युवाओं को पसंद आती है.

सोर्स: Car Wale

ये भी पढ़ें: इन 5 मिड कैप फंड ने पिछले 5 साल में दिया 34.94% तक का रिटर्न, AUM 34780 करोड़ रुपये; लिस्ट में Nippon-Motilal Oswal भी शामिल

Latest Stories

सुनसान हाईवे पर गाड़ी न हो ब्रेकडाउन, लंबी ट्रिप से पहले जरूर चेक करें कार के ये 4 लिक्विड; बच जाएंगे हजारों रुपए

दिवाली से पहले मारुति Ertiga खरीदने का सुनहरा मौका,₹47 हजार हुई सस्ती; जानें क्या है नई कीमत

Ather ने शुरू किया फेस्टिवल सर्विस कार्निवल, फ्री में करा सकते हैं अपने स्कूटर का चेकअप; कई सर्विस पर भारी छूट

नई कारों में अब क्यों गायब हो रहा स्टेपनी? क्या है इस नए ट्रेंड का राज; जानिए इस बड़े बदलाव की वजह

इंजन खराब होने से बचना है? तो भूलकर भी न करें लंबे समय से खड़ी कार के साथ ये गलती; हो सकता है बड़ा नुकसान

कौन सी 125cc मोटरसाइकिल आपके लिए बेस्ट, TVS, Honda, Bajaj और Hero में किसकी सबसे सस्ती; देखें लिस्ट