कौन सी 125cc मोटरसाइकिल आपके लिए बेस्ट, TVS, Honda, Bajaj और Hero में किसकी सबसे सस्ती; देखें लिस्ट

125cc मोटरसाइकिलों पर GST टैक्स 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी हो गया है, जिससे TVS Raider 125, Honda CB125 Hornet, Hero Xtreme 125R, और Bajaj Pulsar N125 जैसी बाइक्स पहले से सस्ती हो गई हैं. TVS Raider 125 सबसे सस्ती है, लेकिन इसके बेस मॉडल में ABS और सामने डिस्क ब्रेक नहीं है. फिर भी, इसका टॉप वेरिएंट ABS और TFT डिस्प्ले के साथ 95,600 रुपये में शानदार वैल्यू देता है.

बाइक Image Credit: Money 9 Live

Honda, Bajaj और Hero Price comparision: 125cc मोटरसाइकिलों पर GST टैक्स 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी हो गया है, जिससे TVS Raider 125, Honda CB125 Hornet, Hero Xtreme 125R, और Bajaj Pulsar N125 जैसी बाइक्स पहले से सस्ती हो गई हैं. ऐसे में आइए इनकी कीमतों और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते है.

Honda CB125 Hornet की कीमत

Honda CB125 Hornet की कीमत अब 1.03 लाख रुपये से शुरू होती है. पहले यह 1.12 लाख रुपये थी, यानी 9,229 रुपये की बचत हुई. यह बाइक एक ही वेरिएंट में आती है, जिसमें USD फोर्क, TFT डिस्प्ले, और सिंगल-चैनल ABS जैसे शानदार फीचर्स हैं. इसका 123.94cc का इंजन 11.1 हॉर्सपावर और 11.2Nm टॉर्क देता है. यह बाइक स्मूथ और मजेदार राइडिंग के लिए जानी जाती है.

Bajaj Pulsar N125 की कीमत

Bajaj Pulsar N125 दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत अब 91,692 रुपये और 93,158 रुपये है. पहले ये 93,158 रुपये और 99,213 रुपये थी. दोनों वेरिएंट में सामने डिस्क ब्रेक है, और टॉप वेरिएंट में LED हेडलाइट और ब्लूटूथ के साथ डिजिटल डिस्प्ले मिलता है. इसका 124.6cc का इंजन 12 हॉर्सपावर और 11Nm टॉर्क देता है, जो इस लिस्ट में सबसे पावरफुल है. लेकिन इसमें ABS नहीं है, जो कुछ लोगों के लिए कमी हो सकती है.

Hero Xtreme 125R की कीमत

Hero Xtreme 125R तीन वेरिएंट में आती है. बिना ABS वाला मॉडल 91,116 रुपये का है, और ABS वाले दो वेरिएंट 94,504 रुपये के हैं. GST कम होने से इसकी कीमत में 8,010 रुपये तक की कमी आई है. इसमें सिंगल-चैनल ABS, LED हेडलाइट, और ब्लूटूथ के साथ डिजिटल डिस्प्ले मिलता है. इसका 124.7cc का इंजन 11.5 हॉर्सपावर और 10.5Nm टॉर्क देता है.

TVS Raider 125 की कीमत

TVS Raider 125 सबसे सस्ती है, जिसकी कीमत 80,500 रुपये से शुरू होती है. पहले यह 87,625 रुपये थी. इसका नया डबल-डिस्क वेरिएंट सिंगल-चैनल ABS के साथ 93,800 रुपये में मिलता है, जो भारत में ABS वाली सबसे सस्ती बाइक है. टॉप वेरिएंट में TFT डिस्प्ले है, जिसकी कीमत 95,600 रुपये है. इसका 124.8cc का इंजन 11.2 हॉर्सपावर और 11.2Nm टॉर्क देता है.

बाइक का नामशुरुआती कीमत (रु)टॉप वेरिएंट की कीमत (रु)इंजनपावरटॉर्कमुख्य फीचर्स
TVS Raider 12580,500 (ड्रम ब्रेक)95,600 (ABS + TFT)124.8cc11.2 hp11.2 Nmडबल डिस्क, सिंगल-चैनल ABS, TFT डिस्प्ले (टॉप वेरिएंट), LED हेडलाइट
Honda CB125 Hornet1,03,0001,03,000123.94cc11.1 hp11.2 NmUSD फोर्क, TFT डिस्प्ले, सिंगल-चैनल ABS
Hero Xtreme 125R91,116 (बिना ABS)94,504 (ABS)124.7cc11.5 hp10.5 Nmसिंगल-चैनल ABS, LED हेडलाइट, ब्लूटूथ के साथ डिजिटल डिस्प्ले
Bajaj Pulsar N12591,69293,158124.6cc12 hp11 NmLED हेडलाइट, ब्लूटूथ के साथ डिजिटल डिस्प्ले, सामने डिस्क ब्रेक (ABS नहीं)
सोर्स: Auto car

इन बाइक्स की तुलना

TVS Raider 125 सबसे सस्ती है, लेकिन इसके बेस मॉडल में ABS और सामने डिस्क ब्रेक नहीं है. फिर भी, इसका टॉप वेरिएंट ABS और TFT डिस्प्ले के साथ 95,600 रुपये में शानदार वैल्यू देता है. Bajaj Pulsar N125 का इंजन सबसे ताकतवर है, लेकिन ABS न होना एक कमी है. Honda CB125 Hornet की कीमत सबसे ज्यादा है, लेकिन यह USD फोर्क और TFT डिस्प्ले जैसी प्रीमियम खूबियों के साथ आती है. Hero Xtreme 125R बैलेंस्ड ऑप्शन है, जिसमें ABS और अच्छे फीचर्स हैं.

ये भी पढ़े: TCS के कर्मचारियों की संख्या में भारी गिरावट, सितंबर तिमाही में 19755 कम हो गई संख्या; ट्रंप टैरिफ और AI का असर