Rubicon Research IPO के GMP ने लगाई बड़ी छलांग, दूसरे दिन तक 2.37 गुना सब्सक्राइब; जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन
Rubicon Research IPO के GMP में तेजी देखी जा रही है. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जिसमें रिटेल कैटेगरी ने 3.94 गुना की मजबूत हिस्सेदारी दिखाई है. निवेशकों को 22.89 फीसदी तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है. Rubicon Research IPO का अलॉटमेंट 14 अक्टूबर और लिस्टिंग 16 अक्टूबर को होगी.

Rubicon Research IPO: आईपीओ मार्केट में Rubicon Research IPO इन दिनों सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. यह आईपीओ 9 अक्टूबर को खुला था और 13 अक्टूबर को बंद होगा. ऐसे में आज इसका सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन था. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक इसमें निवेशकों का बेहतर रुझान देखने को मिला है. वहीं, आज इसके GMP में भी तेजी देखने को मिली है. तो चलिए जानते हैं कि दूसरे दिन तक यह कितना सब्सक्राइब हुआ है, साथ ही यह भी जानेंगे कि GMP का क्या हाल है और जीएमपी मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
Rubicon Research IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
Rubicon Research IPO के सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन था. पहले दिन यह 0.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था, लेकिन आज इसमें तेजी आई है. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह कुल 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा हलचल रिटेल कैटेगरी में देखने को मिली है. इस कैटेगरी में यह कुल 3.94 गुना सब्सक्राइब हुआ है. QIB कैटेगरी में कुल 2.11 गुना और NII कैटेगरी में कुल 1.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Rubicon Research IPO: कैसा है GMP का हाल
Rubicon Research IPO के GMP में शुक्रवार को तेजी आई है. Investorgain के मुताबिक शुक्रवार को इसका GMP 111 रुपये है, जिसे 10 अक्टूबर को शाम 05:02 बजे अपडेट किया गया है. GMP के अनुसार, यह अपने प्राइस 485 रुपये के मुकाबले 596 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 22.89 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर लगभग 3,330 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
Rubicon Research IPO: कब होगी लिस्टिंग
1,377.50 करोड़ रुपये के Rubicon Research IPO का अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 16 अक्टूबर को है. Rubicon Research IPO का प्राइस बैंड 461-485 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं, इसका लॉट साइज 30 शेयर का है. रिटेल निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए 14,550 रुपये (30 शेयर) की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: मेडिकल टेक सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी लाएगी ₹925 करोड़ का IPO, 65 देशों में फैला बिजनेस; DRHP किया फाइल
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

इस म्यूचुअल फंड कंपनी के IPO में रिटेल निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, GMP में भी दिखी तेजी, लिस्टिंग गेन के संकेत?

मेडिकल टेक सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी लाएगी ₹925 करोड़ का IPO, 65 देशों में फैला बिजनेस; DRHP किया फाइल

बड़े IPO की एक बार फिर आ रही बयार! Pine Labs, Meesho और Reliance Jio के जानें कब हो रही एंट्री
