भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 27.6 करोड़ डॉलर की गिरावट, करीब 700 अरब डॉलर पर पहुंचा; गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटा है. 3 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 27.6 करोड़ डॉलर घटकर 699.96 अरब डॉलर रह गया. हालांकि, गोल्ड रिजर्व में 3.753 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

India Forex Reserve: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई है. RBI के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार करीब 700 अरब डॉलर के स्तर पर बना हुआ है. 3 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली कमी देखी गई, जबकि सोने के भंडार की कीमत में जोरदार बढ़ोतरी हुई.
लगातार दूसरे सप्ताह में गिरावट
3 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 27.6 करोड़ डॉलर घटकर 699.96 अरब डॉलर रह गया. यह गिरावट इससे पिछले सप्ताह हुई 2.334 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट के मुकाबले काफी कम है, जो यह दिखाती है कि दबाव कम हुआ है. पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.334 अरब डॉलर घटकर 700.236 अरब डॉलर रह गया था.
फॉरेन करेंसी एसेट (FCA) में भी गिरावट
फॉरेन करेंसी एसेट में 4.049 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई और यह 577.708 अरब डॉलर पर पहुंच गया. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार सिर्फ अमेरिकी डॉलर में ही नहीं, बल्कि यूरो, ब्रिटिश पाउंड और जापानी येन जैसी दूसरी मुद्राओं में भी जमा है. इसलिए जब डॉलर के मुकाबले इन दूसरी मुद्राओं का भाव बढ़ता या घटता है, तो इसका सीधा असर इस पर पड़ता है.
गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी
रिपोर्टिंग सप्ताह के दौरान गोल्ड रिजर्व में शानदार बढ़ोतरी देखी गई है. यह 3.753 अरब डॉलर बढ़कर 98.77 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की बढ़ती कीमतों और केंद्रीय बैंक द्वारा विविधीकरण की रणनीति को दिखता है. इसके अलावा SDR 2.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.814 अरब डॉलर हो गया. साथ ही इस सप्ताह IMF के पास भारत की रिजर्व पोजीशन में बहुत ही मामूली गिरावट आई है. यह 4 लाख डॉलर घटकर 4.6669 अरब डॉलर रह गई है.
Latest Stories

SEBI ने घटाई ब्रोकर्स पर पेनाल्टी की मार, 235 की जगह अब 90 नियम होंगे लागू; कंप्लायंस सिस्टम भी हुआ आसान

TCS ने इन कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, मिलेगा 100% वेरिएबल पे; सीनियर स्टाफ को भी ज्यादा फायदा

चांदी की कीमतों ने एक दिन में लगाई ₹8500 की लंबी छलांग, सोने के भाव में दिखी सुस्ती; जानें क्या है नया रेट
