2TB तक स्टोरेज, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी! लॉन्च हुआ सैमसंग Galaxy M17 5G; ₹12,499 से शुरू
सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M17 5G लॉन्च कर दिया है. फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर, 90Hz Super AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, और 5000mAh बैटरी जैसे पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसकी शुरुआती कीमत ₹12,499 रखी गई है. जानें पूरा स्पेसिफिकेशन.

Samsung Galaxy M17 5G: सैमसंग ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M17 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा है, जिसमें दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा और पावरफुल बैटरी जैसे फीचर्स शामिल हैं. नया Galaxy M17 5G, सैमसंग की लोकप्रिय M-सीरीज का हिस्सा है, जो हमेशा से अपनी कीमत के मुकाबले बेहतर स्पेसिफिकेशन देने के लिए जानी जाती है. फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर, 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले, और OneUI 7 (Android 15) का सपोर्ट दिया गया है.
शानदार डिस्प्ले और डिजाइन
Galaxy M17 5G में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसका मतलब है कि यह फोन धूप में भी बेहतर विजिबिलिटी देगा और गेमिंग या वीडियो देखने का एक्सपीरिएंस बेहद स्मूथ रहेगा. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दिया गया है, जो खरोंचों और झटकों से स्क्रीन को बचाता है. इसके साथ ही फोन को IP54 रेटिंग मिली है, जिससे यह हल्की बारिश या पानी की छींटों को झेल सकता है.
पावरफुल परफॉर्मेंस और स्टोरेज
सैमसंग ने इस फोन में Exynos 1330 चिपसेट दिया है, जो 5nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यह प्रोसेसर तेज परफॉर्मेंस और बेहतर पावर एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है. फोन में Mali-G68 MP2 GPU दिया गया है, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग को बेहतर बनाता है यानी गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग का एक्सपीरिएंस काफी स्मूथ रहेगा. फोन में 4GB, 6GB और 8GB RAM के तीन वेरिएंट हैं और सभी में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. खास बात यह है कि स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है, जो इस प्राइस रेंज में काफी बड़ा प्लस पॉइंट है.
कैमरा सेटअप और क्वालिटी
Galaxy M17 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता है, जिससे फोटो और वीडियो दोनों ज्यादा स्टेबल और शार्प बनते हैं. इसके अलावा इसमें 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है जो ग्रुप फोटोज और लैंडस्केप शॉट्स के लिए बढ़िया है, और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है जो क्लोज-अप फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा है. कंपनी का दावा है कि यह कैमरा लो-लाइट में भी क्लियर और नैचुरल इमेज देता है.
सॉफ्टवेयर और अपडेट्स
यह फोन Samsung OneUI 7 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है. सैमसंग ने यह भी वादा किया है कि Galaxy M17 5G को 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच मिलेंगे. इसका मतलब है कि यह फोन लंबे समय तक अप-टू-डेट रहेगा और सुरक्षा के मामले में भरोसेमंद रहेगा.
बैटरी और चार्जिंग
फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन का बैकअप आसानी से दे सकती है. इसमें 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, हालांकि बॉक्स में चार्जर शामिल नहीं है. कंपनी का कहना है कि यह फोन सिर्फ कुछ ही मिनटों की चार्जिंग में घंटों का बैकअप देने में सक्षम है.
कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी
Galaxy M17 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC सपोर्ट, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 802.11, डुअल 4G VoLTE, और 12 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है. फोन में सिंगल बॉटम स्पीकर है जो क्लियर और लाउड साउंड आउटपुट देता है.
कीमत और उपलब्धता
सैमसंग Galaxy M17 5G दो कलर ऑप्शन में आता है. पहला, Moonlight Silver और दूसरा Sapphire Black. यह तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. बेस मॉडल 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है. मिड वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए 13,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए 15,499 रुपये देने होंगे. लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 500 रुपये बैंक डिस्काउंट और 3 महीने तक नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी दे रही है. यह फोन 13 अक्टूबर से Amazon, Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट, और देशभर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें- अब AI बनेगा दुकानदारों का नया सेल्समैन, Jio का एजेंटिक असिस्टेंट लिखेगा ऑर्डर, बताएगा ऑफर और करेगा ग्राहकों से बात!
Latest Stories

मेटा के इस प्रोजेक्ट से भारत बनेगा डेटा कनेक्टिविटी का ग्लोबल हब, मुंबई और विशाखापट्टनम होंगे सेंटर, जानें डिटेल

अब AI बनेगा दुकानदारों का नया सेल्समैन, Jio का एजेंटिक असिस्टेंट लिखेगा ऑर्डर, बताएगा ऑफर और करेगा ग्राहकों से बात!

बेटी की शादी का सपना, ठगों ने किया चकनाचूर, तीन बीघा जमीन बेचकर पिता ने जमा किया पैसा, उड़े 44 लाख
