बड़े IPO की एक बार फिर आ रही बयार! Pine Labs, Meesho और Reliance Jio के जानें कब हो रही एंट्री

भारत का शेयर बाजार इन दिनों IPO के नए दौर से गुजर रहा है. विदेशी निवेशकों की दूरी के बावजूद घरेलू पूंजी का रुझान इस बाजार को नई ऊंचाई दे रहा है. टाटा, एलजी और जियो जैसी बड़ी कंपनियों की एंट्री से निवेशकों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है.

IPO Image Credit: FreePik

भारत का शेयर बाजार इस साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है. अब तक 2025 में IPOs के जरिए करीब 12 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई जा चुकी है, और इसी महीने में करीब 5 अरब डॉलर और जुड़ने की उम्मीद है. इसमें Tata Capital Ltd. और LG Electronics Inc. की भारतीय इकाई जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जिनकी लिस्टिंग अगले हफ्ते होने जा रही है.

IPO बाजार में एशिया का केंद्र बना भारत

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के हवाले से, सिटीग्रुप के एशिया-पैसिफिक इक्विटी कैपिटल मार्केट्स हेड हरीश रमन का कहना है कि आने वाले एक साल में भारत और हांगकांग दुनिया के सबसे सक्रिय IPO बाजार बन सकते हैं. उनके मुताबिक, भारत का IPO पाइपलाइन अब तक का सबसे बड़ा है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की कंपनियां शामिल हैं, खासतौर पर टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर सेक्टर की.

दिलचस्प बात यह है कि विदेशी निवेशकों ने इस साल भारत से 15 अरब डॉलर से ज्यादा की पूंजी निकाली है, क्योंकि वे अब चीनी बाजारों में निवेश बढ़ा रहे हैं. इसके बावजूद भारतीय IPO बाजार मजबूत बना हुआ है, जिसका श्रेय देश के विशाल घरेलू निवेशक आधार को जाता है. लाखों रिटेल निवेशक इस उत्साह को बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें: कमाई से लेकर डेटा सेंटर तक…TCS ने फिर जीता बाजार का भरोसा, ब्रोकरेज ने कहा- 4000 के आंकडे़ को करेगा पार

आगे की बड़ी लिस्टिंग्स और चुनौतियां

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले महीनों में Pine Labs, Meesho और ICICI Prudential Asset Management जैसी कंपनियां IPO लाने की तैयारी में हैं. वहीं, अगले साल Reliance Jio Infocomm Ltd. का IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू हो सकता है. हालांकि रमन का मानना है कि इतनी बड़ी सप्लाई के बीच सबसे बड़ी चुनौती वैल्यूएशन को लेकर संतुलन बनाने की होगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.