Yes Bank के शेयरों ने किया सरप्राइज, 7 फीसदी से ज्यादा उछला; जानें क्या है ट्रिगर
Yes Bank के शेयर में शुक्रवार को 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. जो मई के बाद इसका सबसे बेहतर साप्ताहिक प्रदर्शन है. निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और शेयर अब SMBC की खरीद कीमत से ऊपर निकल गया है. CEO ने कहा कि बैंक मार्च 2027 तक 1 फीसदी RoA और 10-12 फीसदी लोन ग्रोथ के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. बढ़ते कारोबार और सकारात्मक निवेश माहौल ने इस स्टॉक को मजबूती दी है.

Yes Bank share: यस बैंक के शेयर में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली है. यह बैंक रिटेल, MSME और कॉर्पोरेट बैंकिंग के साथ-साथ फाइनेंशियल सर्विस भी मुहैया करवाती है. 70,337 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ इस कंपनी का शेयर 30 रुपये से कम कीमत पर है. ऐसे में निवेशक इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि शुक्रवार को इसके शेयर में कितनी तेजी आई और इसके पीछे के कारण क्या हैं.
क्यों हुई बढ़ोतरी
Yes Bank आम लोगों, छोटे व्यवसायों और कंपनियों के लिए हर तरह की बैंकिंग सर्विस, जैसे खाता खोलना, लोन देना, कार्ड जारी करना और डिजिटल बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराता है. कई कारणों से इसके शेयर में यह उछाल देखने को मिल रहा है. दरअसल, यह निजी बैंक लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रहा है. पिछले नौ कारोबारी दिनों में से आठ दिनों में इसके शेयर के भाव बढ़े हैं. इस हफ्ते में तो इसने 10 प्रतिशत से भी ज्यादा की छलांग लगाई है. मई महीने के बाद से यह इसका सबसे शानदार साप्ताहिक प्रदर्शन माना जा रहा है.
शुक्रवार को Yes Bank के शेयर में तेजी का एक बड़ा कारण बढ़ा हुआ कारोबार और निवेशकों का सकारात्मक रुख था. आज लगभग 18 करोड़ शेयरों का सौदा हुआ, जो पिछले 20 दिनों के औसत कारोबार (सिर्फ 3.2 करोड़ शेयर) से कई गुना ज्यादा है. साथ ही, Yes Bank का शेयर अब 21.5 रुपये के उस स्तर से ऊपर पहुंच गया है, जिस कीमत पर बैंक ने जापानी बैंक SMBC को अपने हिस्से बेचे थे. शेयर का इस अहम स्तर को पार करना बाजार के लिए एक सकारात्मक संकेत है.
इससे साफ जाहिर होता है कि निवेशकों का बैंक पर भरोसा बढ़ रहा है और उन्हें भविष्य में और तरक्की की उम्मीद दिखाई दे रही है. साथ ही, Yes Bank के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने घोषणा की कि बैंक अपने लक्ष्यों को पूरा करने के रास्ते पर है. इन लक्ष्यों में मार्च 2027 तक 1 फीसदी का Return on Assets (RoA) हासिल करना और इस साल 10-12 फीसदी की दर से कर्ज बढ़ाना शामिल है. उनके इस विश्वास ने निवेशकों में उम्मीद जगाई है और शेयर में तेजी को बढ़ावा दिया है.
शेयर में आई तेजी
Yes Bank के शेयर में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली है. इसका शेयर शुक्रवार को 7.05 फीसदी बढ़कर 24 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक सप्ताह में इसका शेयर 10.39 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 17.40 फीसदी की तेजी आई है.
यह भी पढ़ें: इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव… रोशन हो जाएगी आपकी दिवाली, एक्सिस डायरेक्ट ने दिया जोरदार टारगेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक ने दिया ऐसा रिएक्शन; 1600 फीसदी उछला है शेयर

इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव… रोशन हो जाएगी आपकी दिवाली, एक्सिस डायरेक्ट ने दिया जोरदार टारगेट

अमेरिका ने चीन के बायोटेक उपकरणों पर लगाया बैन! Divi’s, Syngene, Jubilant शेयरों में दिखेगी रफ्तार
