अमेरिका ने चीन के बायोटेक उपकरणों पर लगाया बैन! Divi’s, Syngene, Jubilant शेयरों में दिखेगी रफ्तार
अमेरिका ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है, जो ग्लोबल बायोटेक और फार्मा मार्केट में भूचाल ला सकता है. इस कदम से भारत की कुछ कंपनियों को फायदा मिलने की संभावना है. जानिए कौन सी कंपनियां इस बदलाव से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी और क्यों.

यह खबर भारतीय फार्मा और बायोटेक कंपनियों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आई है. अमेरिका में अमेरिकी सीनेट ने Biosecure Act के साथ National Defense Authorization Act (NDAA) पारित कर दिया है, जिससे चीन से आने वाले बायोटेक उपकरण और सेवाओं पर अमेरिका में प्रतिबंध लग गया है. इस फैसले के बाद भारतीय CDMO (Contract Development and Manufacturing Organization) कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल देखा गया है.
भारतीय CDMO कंपनियों को फायदा
तमाम ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, Divi’s Laboratories, Syngene, Jubilant Pharmova और Neuland Labs जैसी कंपनियां इस नीति से लाभान्वित होंगी. CNBC-Awaaz की रिपोर्ट के अनुसार, 10 अक्टूबर को दोपहर 12:45 बजे Nifty Pharma 1.56% ऊपर ट्रेड कर रहा था, जिसमें Divi’s Labs 5%, Piramal Pharma 4.36% और Wockhardt Pharma 3% बढ़े.
भारत की वैश्विक स्थिति मजबूत
भारत के पास अमेरिका के बाहर सबसे ज्यादा USFDA अनुमोदित प्लांट्स हैं. भारत से आयात 2000 में 6 मिलियन डॉलर था, जो 2023 में बढ़कर 11 अरब डॉलर हो गया. Bajaj Finserv के मुताबिक, भारत चीन की तुलना में लागत में बढ़त और गुणवत्तापूर्ण टैलेंट की उपलब्धता के वजह से वैश्विक CRAMS मार्केट में तेजी से उभर सकता है.
इस एक्ट में आठ साल की ग्रैंडफादरिंग क्लॉज भी है, जिससे भारतीय CRAMS कंपनियों को 2032 तक अमेरिकी कंपनियों के लिए वैकल्पिक समाधान विकसित करने का समय मिलेगा. Bajaj Finserv ने कहा कि चीन के CRAMS मार्केट की तरह, भारत भी कम लागत, प्रशिक्षित टैलेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से वैश्विक फार्मा कंपनियों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकता है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप का फैसला टला! Aurobindo, Lupin, Sun Pharma समेत इन 10 फार्मा शेयरों का दिखने लगा भविष्य, जानें किसे खरीदे-बेचें
निवेशकों के लिए संकेत
इस नीति के बाद भारतीय CDMO और फार्मा सेक्टर में तेजी की संभावना बढ़ गई है. अमेरिकी बाजार में चीन पर प्रतिबंध और भारत की मजबूत तैयारी निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर पेश करती है. ऐसे में बाजार एक्सपर्ट के मुताबिक, फार्मा कंपनियों के लिए तेजी से बढ़ने के रास्ते और साफ हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Yes Bank के शेयरों ने किया सरप्राइज, 7 फीसदी से ज्यादा उछला; जानें क्या है ट्रिगर

Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक ने दिया ऐसा रिएक्शन; 1600 फीसदी उछला है शेयर

इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव… रोशन हो जाएगी आपकी दिवाली, एक्सिस डायरेक्ट ने दिया जोरदार टारगेट
