इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव… रोशन हो जाएगी आपकी दिवाली, एक्सिस डायरेक्ट ने दिया जोरदार टारगेट
Diwali Picks Stocks: अगर आप दीवाली के दिन मूहुर्त ट्रेडिंग में किसी शेयर पर दांव लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो एक्सिस डायरेक्ट ने कई शेयर सुझाए हैं और कहा है कि ये शेयर आपकी दीवाली को रोशन कर सकते हैं. आइए देख लेते शेयरों के एक साल का टारगेट.

Diwali Pick Stocks: त्योहारी सीजन के बीच ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट ने कई चुनिंदा शेयरों पर 15 फीसदी से 23 फीसदी तक की संभावित तेजी का अनुमान जताया है. हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग, होटल, बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर की कंपनियां इस सूची में शामिल हैं. अगर आप दिवाली के दिन मूहुर्त ट्रेडिंग में किसी शेयर पर दांव लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो एक्सिस डायरेक्ट ने कई शेयर सुझाए हैं और कहा है कि ये शेयर आपकी दिवाली को रोशन कर सकते हैं. आइए देख लेते शेयरों के एक साल का टारगेट.
रेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर
हेल्थकेयर सेक्टर की यह कंपनी लिस्ट में टॉप पर है. बच्चों की स्पेशलिटी हॉस्पिटल चेन चलाने वाली Rainbow Children’s Medicare में एनालिस्ट्स को 23 फीसदी तक की बढ़त की उम्मीद है.
रेनबो, मैच्योर अस्पतालों में मजबूत ऑकुपेंसी ट्रेंड्स, नए अस्पतालों के बढ़ते योगदान और बाल चिकित्सा एवं प्रसूति देखभाल में अपनी केंद्रित विशेषज्ञता के बल पर, बढ़िया ग्रोथ प्रदान करने के लिए अच्छी स्थिति में है. कंपनी का हब-एंड-स्पोक मॉडल स्केलेबिलिटी प्रदान करता है, जबकि इसकी एसेट-लाइट विस्तार रणनीति एफिशिएंट कैपिटल निवेश सुनिश्चित करती है. नए अस्पतालों के मैच्योर होने और ऑपरेशनल क्षमता के मजबूत होने के साथ मार्जिन में ग्रोथ की उम्मीद है. ब्रोकरेज को मध्यम अवधि में लगभग 32-33% EBITDA मार्जिन के साथ डबल डिजिट में रेवेन्यू वृद्धि की उम्मीद है, जो अनुशासित एग्जीक्यूशन और अनुकूल उद्योग अनुकूल परिस्थितियों द्वारा समर्थित है.
- CMP: ₹1,320
- Target: ₹1,625
- Upside: 23%
डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
स्कूल और ऑफिस प्रोडक्ट्स सेगमेंट में तेजी से बढ़ती यह कंपनी मजबूत डिमांड और ब्रांडिंग के चलते 22 फीसदी की संभावित अपसाइड के साथ आकर्षण में है.
DOMS की ग्रोथ को इसके 44 एकड़ के ग्रीनफील्ड प्लांट, पेन, बैग, खिलौने और डायपर के सेक्टर में विस्तार और 3-3.5 लाख आउटलेट्स की ओर वितरण को बढ़ावा देने से बल मिल रहा है. FILA साझेदारी वैश्विक पहुंच और रिसर्च एवं डेवलपमेंट को मजबूती प्रदान करती है. ये पहल हमारे FY25-28E रेवेन्यू/EBITDA/PAT CAGR 23%/22%/25% को आधार प्रदान करता है.
- CMP: ₹2,556
- Target: ₹3,110
केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड
RPG ग्रुप की यह कंपनी ट्रांसमिशन, रेलवे और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से लाभ उठा रही है.
केईसी के पास एक डायवर्सिफाइड और मजबूत ऑर्डर बुक और L1 स्थिति है, जो अगले 18-24 महीनों के लिए अच्छी रेवेन्यू संभावना प्रदान करती है. इसके अलावा, सरकार का टीएंडडी (ट्रांसमिशन और वितरण) पर जोर, और नागरिक एवं शहरी बुनियादी ढांचे पर ध्यान, कंपनी के भविष्य के लिए शुभ संकेत हैं.
- CMP: ₹855
- Target: ₹1,030
- Upside: 20%
शैलेट होटल्स लिमिटेड- हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की चमक
होटल और रियल एस्टेट सेक्टर में मजबूत रिकवरी के चलते Chalet Hotels पर 19% की बढ़त की उम्मीद जताई गई है.
शैलेट होटल्स अपने डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो और व्यावसायिक संपत्तियों से प्राप्त मजबूत कैश फ्लो के बल पर लगातार ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है. कंपनी को शेष रेसिडेंशियल यूनिट की बिक्री से लगभग 300 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है, जिसका उपयोग हॉस्पिटैलिटी और व्यावसायिक विस्तार, जिसमें दिल्ली हवाई अड्डे पर ताज भी शामिल है, के लिए किया जाएगा, जिससे लाभ में वृद्धि होगी. मजबूत ब्रांड साझेदारियों, रणनीतिक स्थानों और अनुकूल उद्योग अनुकूल परिस्थितियों के साथ, शैलेट से मजबूत ऑक्यूपेंसी, एआरआर ग्रोथ और लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन की उम्मीद है.
- CMP: ₹941
- Target: ₹1,120
- Upside: 19%
मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड- ऑटो कंपोनेंट में निरंतर ग्रोथ
ऑटो इंडस्ट्री के रिकवरी फेज़ से यह कंपनी को लाभ मिल रहा है.
मिंडा कॉर्पोरेशन एक पारंपरिक ऑटो कंपोनेंट निर्माता से एक हाई वैल्यू, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में डेवलप हो रही है. कंपनी को मजबूत वित्तीय स्थिति, मजबूत OEM संबंध, सहयोगियों (विशेष रूप से फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स) से बढ़ते लाभ योगदान, और EV तथा ICE दोनों क्षेत्रों में स्पष्ट ग्रोथ लीवर का समर्थन प्राप्त है, जो इसे एक आकर्षक लॉन्ग टर्म कंपाउंडिंग अवसर बनाता है.
नए ऑर्डर मिलने, एक मजबूत ऑर्डर बुक और प्रबंधन के ऑर्गेनिक तथा अन-ऑर्गेनिक दोनों पहलों के माध्यम से उद्योग की वृद्धि को बेहतर बनाने के विश्वास के साथ, आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है. FY25-28E के दौरान, रेवेन्यू/EBITDA/PAT क्रमशः 13%/16%/22% की CAGR से बढ़ने की उम्मीद है.
- CMP: ₹582
- Target: ₹690
- Upside: 19%
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Yes Bank के शेयरों ने किया सरप्राइज, 7 फीसदी से ज्यादा उछला; जानें क्या है ट्रिगर

Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक ने दिया ऐसा रिएक्शन; 1600 फीसदी उछला है शेयर

अमेरिका ने चीन के बायोटेक उपकरणों पर लगाया बैन! Divi’s, Syngene, Jubilant शेयरों में दिखेगी रफ्तार
