Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक ने दिया ऐसा रिएक्शन; 1600 फीसदी उछला है शेयर
Zen Technologies Share: इस ऑर्डर में हवाई खतरों का मुकाबला करने और उन्हें बेअसर करने के लिए डिजाइन की गई स्वदेशी सिस्टम्स की सप्लाई शामिल है. जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड सेंसर और सिमुलेटर तकनीक पर आधारित डिफेंस ट्रेनिंग सिस्टम्स का डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग करती है.

Zen Technologies Share: जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को स्थिर स्तर पर बंद हुए, जबकि डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी ने कहा कि उसे रक्षा मंत्रालय से हार्ड किल क्षमता वाले एंटी-ड्रोन सिस्टम की सप्लाई के लिए लगभग 37 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा, ‘हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से हार्ड किल क्षमता वाले एंटी-ड्रोन सिस्टम की सप्लाई के लिए लगभग 37 करोड़ का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर एक साल के भीतर पूरा कर दिया जाएगा.’
स्वदेशी सिस्टम्स की सप्लाई
इस ऑर्डर में हवाई खतरों का मुकाबला करने और उन्हें बेअसर करने के लिए डिजाइन की गई स्वदेशी सिस्टम्स की सप्लाई शामिल है. कंपनी ने स्पष्ट किया कि उसके प्रमोटर और प्रमोटर समूह, अवॉर्ड देने वाली संस्था से जुड़े नहीं हैं और यह लेनदेन संबंधित पक्ष व्यवस्था नहीं है. जेन टेक्नोलॉजीज़ ने स्पष्ट किया कि उसके प्रमोटर और प्रमोटर समूह का पुरस्कार देने वाली संस्था में कोई हित नहीं है और यह ऑर्डर संबंधित पक्ष लेनदेन के रूप में योग्य नहीं है.’
जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज बीएसई पर 0.32 फीसदी बढ़कर 1,419.90 रुपये पर बंद हुए. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने तीन वर्षों में 590 फीसदी और पांच वर्षों में 1,600 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
टेक्निकल मोर्चे पर स्टॉक
19 फरवरी 2025 को शेयर ने 52 वीक के निचले स्तर 946.65 रुपये और 24 दिसंबर 2024 को 52 वीक के उच्चतम स्तर 2627.95 रुपये को छुआ था. तकनीकी रूप से, जेन टेक्नोलॉजीज का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 39.2 पर है, जो दर्शाता है कि यह चार्ट पर न तो ओवरसोल्ड है और न ही ओवरबॉट. जेन टेक्नोलॉजीज़ के शेयर का एक साल का बीटा 1.1 है, जो इस अवधि के दौरान उच्च अस्थिरता को दर्शाता है. जेन टेक्नोलॉजीज़ के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं.
क्या बनाती है कंपनी?
जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड सेंसर और सिमुलेटर तकनीक पर आधारित डिफेंस ट्रेनिंग सिस्टम्स का डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में लैंड-बेस सैन्य प्रशिक्षण सिमुलेटर, ड्राइविंग सिमुलेटर, लाइव रेंज उपकरण और एंटी-ड्रोन सिस्टम शामिल हैं. कंपनी का हैदराबाद में एक प्रशिक्षण प्लेटफॉर्म भी है, जहां इसकी पूरी प्रोडक्ट रेंज इंटीग्रेटेड है. इसका एंटी-ड्रोन सिस्टम (ZADS) निष्क्रिय, कैमरा सेंसर और ड्रोन कॉम्युनिकेशन को जाम करके खतरे को बेअसर करने के लिए ड्रोन का पता लगाने, कैटेगराइज्ड और ट्रैकिंग का काम करता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Yes Bank के शेयरों ने किया सरप्राइज, 7 फीसदी से ज्यादा उछला; जानें क्या है ट्रिगर

इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव… रोशन हो जाएगी आपकी दिवाली, एक्सिस डायरेक्ट ने दिया जोरदार टारगेट

अमेरिका ने चीन के बायोटेक उपकरणों पर लगाया बैन! Divi’s, Syngene, Jubilant शेयरों में दिखेगी रफ्तार
