कार का एयर फिल्टर साफ करने का सही तरीका क्या है? ये गलती करने से बचें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
कार का एयर फिल्टर समय पर और सही तरीके से साफ न करने पर इंजन की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है और टर्बोचार्जर को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. जानिए एयर फिल्टर साफ करने का सही तरीका, आम गलतियों से बचने के उपाय और कैसे बिना नुकसान के गंदगी हटाई जा सकती है. सही मेंटेनेंस से आपकी कार की पिक-अप, माइलेज और इंजन लाइफ बेहतर बनी रहती है.
Car Air Filter: ज्यादातर लोगों को गाड़ी चलाना पसंद होता है. हालांकि, बहुत से कार मालिक अपने वाहन के एयर फिल्टर को सही तरीके से साफ नहीं कर पाते हैं. यह साधारण-सी लगने वाली लापरवाही न सिर्फ आपकी कार के प्रदर्शन को प्रभावित करती है, बल्कि इसके इंजन और महंगे टर्बोचार्जर को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है. इससे मरम्मत पर हजारों रुपये का अतिरिक्त खर्च आ सकता है. तो चलिए जानते हैं कि एयर फिल्टर साफ करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और वो कौन सी गलती है जिसे आपको नहीं दोहराना चाहिए.
क्या है मुख्य समस्या
ज्यादातर लोग जब एयर फिल्टर की सफाई करते हैं, तो उसे बाहर निकालकर हवा में झाड़ने या फूंक मारने का प्रयास करते हैं. यही सबसे बड़ी भूल साबित होती है. इस विधि से फिल्टर की सतह पर जमी मोटी धूल और कण तो निकल जाते हैं, लेकिन फिल्टर के पेपर या फैब्रिक के भीतर गहराई में फंसी सूक्ष्म गंदगी और भी दब जाते हैं. यह गंदगी फिल्टर के “बीच में जमा” हो जाती है, जिससे हवा का प्रवाह और भी रुकने लगता है.
एक छोटी सी गलती के गंभीर परिणाम
इस गलत तरीके से सफाई करने के कारण कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जो इंजन के प्रदर्शन में गिरावट से शुरू होकर टर्बो की विफलता तक जा सकते हैं.
- इंजन प्रदर्शन में गिरावट: एयर फिल्टर का मुख्य काम इंजन में जाने वाली हवा को साफ करना है. जब यह बंद हो जाता है, तो इंजन को जलने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती. इससे कार में “पावर लॉस” महसूस होता है, पिक-अप कमजोर पड़ जाता है और माइलेज घट जाता है.
- ईंधन की बर्बादी: इंजन को जरूरी हवा न मिलने पर ईंधन प्रणाली (ECU) अधिक ईंधन इंजेक्ट करके इसकी भरपाई करने की कोशिश करती है. इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है और आपके मासिक खर्च में इजाफा होता है.
- टर्बोचार्जर पर अत्यधिक दबाव: यह सबसे गंभीर और महंगा नुकसान है. आधुनिक टर्बोचार्ज्ड कारों में, टर्बो को हवा खींचने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है यदि फिल्टर बंद है. बंद फिल्टर के कारण टर्बो के इंटेक पर वैक्यूम (नकारात्मक दबाव) बढ़ जाता है. यह अत्यधिक दबाव टर्बो के घूमने वाले पुर्जों (टर्बाइन और कम्प्रेसर व्हील) पर अनियमित भार डालता है. लंबे समय तक यह स्थिति बनी रहने पर टर्बो के बेयरिंग घिस सकते हैं, ब्लेड्स को नुकसान पहुंच सकता है .
क्या है एयर फिल्टर साफ करने का सही तरीका?
ऑटोमोटिव विशेषज्ञों के अनुसार, एयर फिल्टर की सफाई का सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका है रिवर्स एयर फ्लो तकनीक.
- फिल्टर को हटाएं: सबसे पहले फिल्टर को उसके हाउजिंग से सावधानीपूर्वक निकालें.
- हल्के से टैप करें: फिल्टर के रबर सील वाले किनारे को नीचे रखकर, हल्के से किसी सपाट सतह (जैसे जमीन) पर टैप करें ताकि ढीली मिट्टी नीचे गिर जाए.
- वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग करें: अब वैक्यूम क्लीनर लें और उसका नोजल फिल्टर की बाहरी सतह पर रखें. यह महत्वपूर्ण है, हवा को फिल्टर के अंदर से बाहर की ओर खींचें, न कि बाहर से अंदर की ओर फूंकें. इससे फिल्टर के अंदर फंसी गहरी गंदगी बाहर निकल आती है और वह और अंदर नहीं धकेलती.
- चेतावनी: कभी भी फिल्टर को पानी से न धोएं, जब तक कि वह विशेष रूप से “Washable” प्रकार का न हो. साधारण पेपर फिल्टर पानी लगने से खराब हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: अब नहीं मंगानी पड़ेगी विदेशी दाल, शुरू हुई ‘मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेज’ योजना; 2031 तक 40% बढ़ेगा उत्पादन