कब इस्तेमाल करें इंजेक्टर क्लीनर और क्या है सही तरीका? जानें- माइलेज और परफॉर्मेंस बढ़ाने के आसान उपाय

How to use Injector Cleaner: इंजन झटके मारने लगा है या माइलेज कम हो गया है, तो अब वक्त है इंजन की गहराई से सफाई का और इसके लिए इंजेक्टर क्लीनर एक बेहद कारगर उपाय है. इंजेक्टर क्लीनर का नियमित उपयोग इंजन की सेहत बेहतर रखता है.

इंजेक्टर क्लीनर कब इस्तेमाल करें. Image Credit: Getty image

How to use Injector Cleaner: अगर आपकी कार का पिकअप कमजोर पड़ गया है, इंजन झटके मारने लगा है या माइलेज कम हो गया है, तो अब वक्त है इंजन की गहराई से सफाई का और इसके लिए इंजेक्टर क्लीनर एक बेहद कारगर उपाय है. एक्सपर्ट के मुताबिक, हर 10,000 से 20,000 किलोमीटर के बाद इंजेक्टर क्लीनर का इस्तेमाल करने से इंजन की परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी में साफ सुधार आता है. आइए जानते हैं कि इसका कब और कैसे इस्तेमाल किया जाता है.

कब करें इंजेक्टर क्लीनर का उपयोग

इंजेक्टर क्लीनर का इस्तेमाल हर 10,000 से 20,000 किलोमीटर के बाद या सर्विस के समय करना चाहिए. इससे कार में पिकअप की कमी, मिसफायर, धीमा एक्सीलेरेशन और माइलेज में गिरावट जैसी समस्याएं दूर रहती हैं.

कैसे करें इस्तेमाल (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

इंजेक्टर और फ्यूल पंप की लाइफ बढ़ाने के उपाय

माइलेज और परफॉर्मेंस बढ़ाने के टिप्स

इंजेक्टर क्लीनर का नियमित उपयोग न सिर्फ इंजन की सेहत बेहतर रखता है, बल्कि माइलेज और ड्राइविंग अनुभव दोनों को बेहतर बनाता है.

यह भी पढ़ें: GST रिफॉर्म और नवरात्रि उत्सव ने पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स को दी रफ्तार, जमकर बिकीं कारें; दोपहिया की सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड