क्या आप भी करते हैं फॉग लाइट का गलत इस्तेमाल? ये है सही तरीका, जानें कब जलाना और बंद करना है जरूरी

क्या आप फॉग लाइट का सही इस्तेमाल जानते हैं? गलत तरीके से जलाने पर यह सुरक्षा के बजाय खतरा बन सकती है. जानिए कब फॉग लाइट चालू करनी चाहिए और कब बंद करना जरूरी है. यहां फॉग लाइट्स के सही इस्तेमाल, आम गलतियों और सुरक्षित ड्राइविंग के दिशा-निर्देशों की पूरी जानकारी दी गई है, जिससे आप सड़क पर सुरक्षित रह सकें और दूसरों को भी सुरक्षित ड्राइविंग का अनुभव दे सकें.

फॉग लाइट का सही इस्तेमाल Image Credit: AI/canva

Fog light usage: वाहन चलाते समय कई बार मौसम ड्राइविंग को जोखिमभरा बना देता है. ऐसे में वाहनों में लगी फॉग लाइट एक महत्वपूर्ण सहायक उपकरण साबित होती है. ये लाइटें सामान्य हेडलाइट्स से अलग होती हैं और इन्हें वाहन के निचले हिस्से में लगाया जाता है. इनका मुख्य उद्देश्य वाहन चालक को घने कोहरे, मूसलाधार बारिश या धूल भरी आंधी जैसी परिस्थितियों में सड़क के निचले हिस्से को बेहतर ढंग से देखने में मदद करना होता है. ये लाइटें सड़क की सतह के समीप चौड़ी और फैली हुई रोशनी प्रदान करती हैं, जिससे रास्ता स्पष्ट नजर आता है.

कब हैं फॉग लाइट्स जरूरी

इन विशेष लाइटों के प्रयोग का सही समय जानना सुरक्षित ड्राइविंग का एक अभिन्न हिस्सा है. इन्हें निम्नलिखित परिस्थितियों में चालू करना सही माना जाता है:

गलत इस्तेमाल से बढ़ता है दुर्घटना का जोखिम

दुर्भाग्यवश, कई वाहन चालक फॉग लाइट्स के सही इस्तेमाल से अनभिज्ञ हैं, जिसके कारण यह सुरक्षा उपकरण स्वयं जोखिम का कारण बन जाता है. इसका अनुचित इस्तेमाल निम्न तरीकों से देखा जा सकता है:

सुरक्षित ड्राइविंग के लिए क्या हैं सही दिशा-निर्देश

सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फॉग लाइट्स के उपयोग से संबंधित कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है:

यह भी पढ़ें: सितंबर में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल्स हुई डबल, टाटा मोटर्स ने मारी बाजी; बेच दीं इतनी कारें