2 लाख तक है बजट, ये 5 बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन 6-स्पीड गियरबॉक्स,

2 लाख रुपये से कम में स्टाइलिश, पावरफूल और फीचर से भरपूर बाइक खरीदना चाहते हैं, तो कई शानदार ऑप्शन मौजूद हैं. ये पांच बाइक्स ट्रायम्फ स्पीड T4, बजाज पल्सर NS400Z, केटीएम ड्यूक 160, हीरो एक्सट्रीम 250R और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, 2 लाख रुपये से कम कीमत में शानदार परफॉर्मेंस, स्टाइल और फीचर्स देती हैं.

बाइक Image Credit: Money 9 Live

Top 5 Bikes under 2 lakh: अगर आप 2 लाख रुपये से कम में स्टाइलिश, पावरफुल और फीचर से भरपूर बाइक खरीदना चाहते हैं, तो कई शानदार ऑप्शन मौजूद हैं. ये बाइक्स ना सिर्फ शानदार परफॉर्मेंस देती हैं, बल्कि आराम और कीमत के मामले में भी बेहतरीन हैं. ऐसे में आइए साल 2025 में उपलब्ध 2 लाख रुपये से कम कीमत वाली 5 बेहतरीन बाइक्स के बारे में विस्तार से जानते है.

ट्रायम्फ स्पीड T4 (Triumph Speed ​​T4)

  • कीमत: 1.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

ट्रायम्फ स्पीड T4 स्टाइल और पावर का अच्छा मिश्रण है. इसमें 398.15cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है. यह 30.5 हॉर्सपावर और 36 न्यूटन-मीटर टॉर्क देता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ आता है. इसका वजन 180 किलो है और सीट की ऊंचाई 806 मिमी है. इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक है. बाइक में 43mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में गैस मोनोशॉक सस्पेंशन है. ब्रेकिंग के लिए इसमें 300mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क के साथ ड्यूल-चैनल ABS है.

बजाज पल्सर NS400Z (Bajaj Pulsar NS400Z)

  • कीमत: 1.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

बजाज पल्सर NS400Z एक दमदार और मॉडर्न बाइक है. इसमें 373.27cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है. यह 42.4 हॉर्सपावर और 35 न्यूटन-मीटर टॉर्क देता है. यह बाइक राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, चार राइड मोड्स (रोड, रेन, स्पोर्ट, ऑफरोड) और स्लिपर क्लच के साथ आती है. इसमें 43mm USD फ्रंट फोर्क और रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक है. ब्रेकिंग के लिए 320mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क के साथ ड्यूल-चैनल ABS है. इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्ट कंट्रोल स्विच जैसे फीचर्स भी हैं. इसका वजन 174 किलो है, सीट की ऊंचाई 807 मिमी और फ्यूल टैंक 12 लीटर का है.

केटीएम ड्यूक 160 (KTM Duke 160)

  • कीमत: 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

केटीएम ड्यूक 160 एक हल्की और तेज बाइक है. इसमें 164.2cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 18.7 हॉर्सपावर और 15.5 न्यूटन-मीटर टॉर्क देता है. यह बाइक ऑफ-रोड ABS, सुपरमोटो मोड और नेविगेशन जैसे फीचर्स के साथ आती है. इसका वजन सिर्फ 147 किलो है. इसमें 10.1 लीटर का फ्यूल टैंक और 815 मिमी की सीट ऊंचाई है. ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं.

हीरो एक्सट्रीम 250R (Hero Xtreme 250R)

  • कीमत: 1.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

हीरो एक्सट्रीम 250R एक स्टाइलिश और किफायती बाइक है. इसमें 249.03cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 29.5 हॉर्सपावर और 25 न्यूटन-मीटर टॉर्क देता है. यह 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ आता है. बाइक में 43mm USD फ्रंट फोर्क और रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक है. इसका वजन 167.7 किलो है, सीट की ऊंचाई 806 मिमी और फ्यूल टैंक 11.5 लीटर का है.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350)

  • कीमत: 1.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 उन लोगों के लिए है जो रेट्रो स्टाइल और मॉडर्न टेक्नोलॉजी दोनों चाहते हैं. इसमें 349cc का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो 20.2 हॉर्सपावर और 27 न्यूटन-मीटर टॉर्क देता है. यह 5-स्पीड गियरबॉक्स और मल्टी-प्लेट क्लच के साथ आता है. बाइक में 41mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन-ट्यूब शॉक एब्जॉर्बर हैं. इसका वजन 195 किलो है, सीट की ऊंचाई 805 मिमी और फ्यूल टैंक 13 लीटर का है. ये पांच बाइक्स ट्रायम्फ स्पीड T4, बजाज पल्सर NS400Z, केटीएम ड्यूक 160, हीरो एक्सट्रीम 250R और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, 2 लाख रुपये से कम कीमत में शानदार परफॉर्मेंस, स्टाइल और फीचर्स देती हैं.

ये भी पढ़े: TCS के कर्मचारियों की संख्या में भारी गिरावट, सितंबर तिमाही में 19755 कम हो गई संख्या; ट्रंप टैरिफ और AI का असर