UK में TCS का नया AI हब, जानें क्यों है कंपनी का ये स्टूडियो खास; क्या होगा फायदा
TCS ने UK में एक नया कदम उठाते हुए लंदन में तकनीकी नवाचार के लिए खास सुविधा शुरू की है. कंपनी का यह नया केंद्र रोजगार, डिजाइन और AI से जुड़े अवसरों के लिए तैयार किया गया है, जो ब्रिटेन में तकनीकी सहयोग और निवेश को और बढ़ावा देगा.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने ब्रिटेन में अपने निवेश को और बढ़ाते हुए लंदन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्सपीरियंस जaन और डिजाइन स्टूडियो लॉन्च करने की घोषणा की है. यह कदम न सिर्फ तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देगा, बल्कि अगले तीन सालों में पूरे UK में 5,000 नई नौकरियों के सृजन का रास्ता भी खोलेगा. TCS पहले ही यूनाइटेड किंगडम में 42,000 से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का समर्थन कर रहा है. FY2024 में कंपनी ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 3.3 अरब पाउंड का योगदान दिया. अब AI एक्सपीरियंस जोन और लंदन डिजाइन स्टूडियो के माध्यम से TCS न केवल रोजगार बढ़ाएगा, बल्कि ग्राहकों और तकनीकी साझेदारों के साथ सहयोग को और मजबूत करेगा.
डिजाइन और इनोवेशन का नया केंद्र
लंदन स्टूडियो TCS के फ्लैगशिप PacePort सुविधा का नया रूप है. यह अमेरिका के न्यूयॉर्क डिजाइन स्टूडियो के बाद दूसरा बड़ा डिजाइन हब है. यहां TCS का नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र काम करेगा, जिसमें शैक्षणिक संस्थान, स्टार्टअप और अन्य साझेदार शामिल हैं.
TCS UK और आयरलैंड के हेड विनय सिंघवी ने कहा कि UK कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा वैश्विक बाजार है और TCS अपनी मौजूदगी को और बढ़ाएगा. यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर हाल ही में भारत के दौरे पर आए थे और पीएम मोदी के साथ व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें: कमाई से लेकर डेटा सेंटर तक…TCS ने फिर जीता बाजार का भरोसा, ब्रोकरेज ने कहा- 4000 के आंकडे़ को करेगा पार
व्यापार और निवेश पर प्रभाव
स्टारमर ने भारत को 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की संभावनाओं वाला देश बताया और कहा कि UK इस विकास यात्रा में सहयोगी बन सकता है. जुलाई में दोनों देशों के बीच हुए फ्री ट्रेड समझौते से द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना है. UK के निवेश मंत्री जेसन स्टॉकवुड ने भी TCS के मुंबई कैंपस का दौरा कर इस साझेदारी को महत्वपूर्ण बताया.
Latest Stories

इजरायली कैबिनेट ने दी संघर्ष विराम को मंजूरी, दो साल से जारी युद्ध रुका; सभी बंधकों की रिहाई पर बनी सहमति

रेयर अर्थ के बाद अब सोयाबीन बना ट्रेड वार का नया हथियार, चीन ने रोकी अमेरिकी खरीद; कीमतों में भारी गिरावट

गाजा युद्ध विराम पर इजरायल-हमास की सहमति, ट्रंप की योजना पर लगी मुहर, जल्द होगी बंधकों की रिहाई
