इजरायली कैबिनेट ने दी संघर्ष विराम को मंजूरी, दो साल से जारी युद्ध रुका; सभी बंधकों की रिहाई पर बनी सहमति
इजरायल ने गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई के लिए समझौते को मंजूरी दे दी है. यह डील अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में बनी है. पहले चरण में 20 इजरायली बंधकों के बदले लगभग 2000 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली होगी. यह दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल ने शुक्रवार तड़के ऐलान किया कि उसने गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई के लिए समझौते को मंजूरी दे दी है. इस समझौते में जिंदा और मृत दोनों बंधकों को वापस लाने की बात कही गई है. यह दो साल से जारी युद्ध में संघर्षविराम की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इस डील की रूपरेखा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में बनी है. हालांकि युद्धविराम से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर अभी बातचीत जारी है.
इजरायली कैबिनेट ने दी समझौते को मंजूरी
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि कैबिनेट ने बंधकों की रिहाई के फ्रेमवर्क को मंजूरी दे दी है. समझौते में बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाएगा. वहीं ईरान ने इस युद्धविराम पहल का स्वागत किया और कहा कि वह लंबे समय से ऐसे किसी भी कदम का समर्थन करता आया है जो युद्ध को रोकने और मानवीय सहायता पहुंचाने में मदद करे. इस बीच इजरायली सेना ने गाजा पर हवाई हमले जारी रखे हैं. एक हमले में 40 से अधिक लोग मलबे में दब गए जिनमें दो की मौत की पुष्टि हुई है.
हमास ने भी की डील की पुष्टि
हमास ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने मिस्र में इनडायरेक्ट बातचीत के दौरान इजरायल के साथ संघर्ष विराम समझौता कर लिया है. इसके तहत पहले चरण में 20 इजरायली बंधकों के बदले लगभग 2000 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली की जाएगी. यह प्रक्रिया डील लागू होने के 72 घंटे के भीतर शुरू होगी. हमास ने कहा कि समझौते में युद्ध समाप्त करना, इजरायली सेना की वापसी और मानवीय सहायता की सप्लाई शामिल है.
दो साल पुराने संघर्ष में बड़ी प्रगतिन
यह समझौता ऐसे समय हुआ है जब अक्टूबर 2023 में हमास के हमले से शुरू हुआ संघर्ष दो साल से जारी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 67000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और करीब 170000 घायल हुए हैं जिनमें आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं. इजरायली सेना का कहना है कि उसके हमले सैन्य खतरों को निशाना बना रहे हैं जबकि मध्यस्थ देश युद्धविराम पर जोर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रेयर अर्थ के बाद अब सोयाबीन बना ट्रेड वार का नया हथियार, चीन ने रोकी अमेरिकी खरीद; कीमतों में भारी गिरावट
ट्रंप ने बताया ऐतिहासिक दिन
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच यह समझौता एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कदम है जो युद्ध को खत्म करने का रास्ता साफ करेगा. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने उनके शांति प्रस्ताव के पहले चरण को स्वीकार कर लिया है जिसमें बंधकों और कैदियों की अदला-बदली शामिल है. ट्रंप जल्द ही मिस्र जाने की तैयारी में हैं ताकि अगले चरण की बातचीत की निगरानी कर सकें. उन्होंने कतर, मिस्र और तुर्की के मध्यस्थों को धन्यवाद दिया.
Latest Stories

रेयर अर्थ के बाद अब सोयाबीन बना ट्रेड वार का नया हथियार, चीन ने रोकी अमेरिकी खरीद; कीमतों में भारी गिरावट

गाजा युद्ध विराम पर इजरायल-हमास की सहमति, ट्रंप की योजना पर लगी मुहर, जल्द होगी बंधकों की रिहाई

News9 Global Summit की 9 अक्टूबर से होगी शुरुआत, जर्मनी के स्टटगार्ट में होगा आयोजन; जानें क्या कुछ है खास
