70 रुपये से सस्ता! कंपनी को महाराष्ट्र में मिली करोड़ों की डील, रियल स्टेट सेक्टर से ताल्लुक; पुणे में बनाए हैं कई पॉपुलर बिल्डिंग
मुम्बई के महालक्ष्मी इलाके में सौदामिनी बिल्डिंग का रूप बदलने जा रहा है. वास्कॉन इंजीनियर्स ने इस 161 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का ठेका हासिल किया है. कंपनी इसे 36 महीनों में पूरा करने का वादा कर रही है. कंपनी के शेयरों में ऑर्डर मिलने के बाद तेजी देखने को मिली.

मुंबई में रियल एस्टेट और रिडेवलपमेंट का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. वास्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड ने महालक्ष्मी के सौदामिनी बिल्डिंग के पुनर्विकास का 161 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट अपने नाम किया है. कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को शुरू होने के 36 महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. कंपनी को प्रोजेक्ट मिलने के बाद शेयरों में तेजी देखी गई, और कीमत इसकी 74 रुपये तक चली गई. हालांकि बाजार बंद होने के वक्त शेयर अचानक से गिरा और 69 रुपये पर बंद हुआ.
ऑर्डर के बारे में बताते हुए वास्कॉन इंजीनियर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, सिद्धार्थ वासुदेवन मूर्ति ने कहा, “हम इस प्रोजेक्ट को तय समय और गुणवत्ता मानकों के अनुसार पूरा करने पर फोकस करेंगे.” मुंबई में कंपनी पहले से ही रिकंस्ट्रक्शन बेस्ड रणनीति पर काम कर रही है. इसके उदाहरण हैं वास्कॉन ऑर्चिड्स (सांताक्रूज) और प्रकाश CHS (सांताक्रूज वेस्ट).
बड़ी परियोजनाओं का पाइपलाइन
कंपनी की मुंबई की परियोजनाओं का कुल एरिया लगभग 0.4 मिलियन स्क्वायर फीट है, जिसकी अनुमानित बिक्री कीमत 1,050 करोड़ रुपये आंकी गई है. सांताक्रूज, पवई और अन्य इलाके कंपनी के रिडेवलपमेंट प्लान में शामिल हैं. वास्कॉन का अनुमान है कि मुंबई में चल रही और आने वाली परियोजनाएं FY27 तक कंपनी के कुल रियल एस्टेट पोर्टफोलियो का लगभग 50 प्रतिशत योगदान देंगी.
वास्कॉन इंजीनियर्स सिर्फ रिडेवलपमेंट तक ही सीमित नहीं है. मुंबई और पश्चिमी भारत में EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट्स के लिए भी कंपनी सक्रिय है. इसमें संस्थागत और इन्फ्रास्ट्रक्चर टेंडर शामिल हैं, जो कंपनी के लंबे समय के ऑर्डर पाइपलाइन को मजबूत करेंगे.
यह भी पढ़ें: बड़े IPO की एक बार फिर आ रही बयार! Pine Labs, Meesho और Reliance Jio के जानें कब हो रही एंट्री
कंपनी के बड़े प्रोजेक्ट्स
1986 में पुणे में स्थापित वास्कॉन इंजीनियर्स ने अब तक 200 से अधिक प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जिनका कुल निर्माण क्षेत्र 45 मिलियन स्क्वायर फीट से अधिक है. रबी मिल्स (मुंबई), सुजलॉन वन अर्थ (पुणे), सिम्बायोसिस कॉलेज (पुणे), IGI एयरपोर्ट मल्टीलेवल कार पार्किंग (नई दिल्ली) जैसी परियोजनाएं इसकी पहचान हैं. Cipla, IBM, Dr. Reddys, GMR, NBCC और Zensar जैसी बड़ी कंपनियां इसके ग्राहक हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Yes Bank के शेयरों ने किया सरप्राइज, 7 फीसदी से ज्यादा उछला; जानें क्या है ट्रिगर

Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक ने दिया ऐसा रिएक्शन; 1600 फीसदी उछला है शेयर

इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव… रोशन हो जाएगी आपकी दिवाली, एक्सिस डायरेक्ट ने दिया जोरदार टारगेट
