1 साल में 50% टूटने के बाद इस स्टॉक में आंधी, विदेश से मिला टेंडर, 98% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर

सुबेक्स ने नीदरलैंड के टेलीकॉम ऑपरेटर से 54.95 करोड़ रुपये का टेंडर हासिल किया, जिसके बाद इसके शेयरों में 10 फीसदी की तेजी देखी गई. Q1FY25-26 में कंपनी का राजस्व 2.58 फीसदी घटकर 66 करोड़ रुपये हुआ, लेकिन शुद्ध घाटा 11 करोड़ से 13 करोड़ रुपये के लाभ में बदल गया.

Rally in Subex Share Image Credit: Canva/ Money9

Rally in Subex Share: IT सेक्टर से ताल्लुक रखने वाली कंपनी Subex के शेयरों में आज जोरदार तेजी दर्ज की गई. बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद कंपनी के स्टॉक में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा. निवेशकों को लंबे समय से इस शेयर में काफी नुकसान झेलना पड़ा है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 50 फीसदी से अधिक टूटा है. इस आईटी स्टॉक में तेजी की खास वजह कंपनी को मिले टेंडर है. कंपनी को नीदरलैंड की एक कंपनी से टेंडर मिला है.

तेजी के बाद शेयर का हाल

शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद स्टॉक में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा. इस तेजी के बाद यह 13.14 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि लॉन्ग टर्म में देखें तो इस स्टॉक के निवेशकों को निराशा ही हाथ लगी है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर लगभग 51 फीसदी टूटे हैं. तीन साल में यह गिरावट 60 फीसदी के आसपास रहा है. रिटर्न और मुनाफा के लिए निवेशों के आंखें तरस गए. अभी इसके शेयर ऑल टाइम हाई से 98 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसका ऑल टाइम हाई 719.35 रुपये है.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले ही आतिशबाजी! मुकुल अग्रवाल के एंट्री से रॉकेट बना ये शेयर, पोर्टफोलियो में आया नया बम?

इस तेजी के पीछे क्या है वजह?

सुबेक्स लिमिटेड कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर के लिए बिजनेस सपोर्ट सिस्टम प्रदान करने वाली एक प्रमुख कंपनी है. इसने गुरुवार (9 अक्टूबर) को घोषणा की कि नीदरलैंड के एक प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर ने MVNO बिलिंग और होलसेल पार्टनर सेटलमेंट के लिए एक यूनिफाइड प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए सुबेक्स को चुना है.

कंपनी को मिला ₹54.95 करोड़ का टेंडर

इस टेंडर की कीमत 6.62 मिलियन डॉलर (लगभग 54.95 करोड़ रुपये) है और यह सुबेक्स के रूटिंग, इंटरकनेक्ट, ओटीटी, एसएमएस, डीसीबी और थोक बिलिंग के मौजूदा संबंधों को और मजबूत करता है. यह एग्रीमेंट छह साल के लिए है. हाल ही में, Q1FY25-26 में कंपनी का रेवेन्यू 2.58 फीसदी घटकर 68 करोड़ रुपये से 66 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसी अवधि में 11 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा 13 करोड़ रुपये के लाभ में बदल गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.