सितंबर में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल्स हुई डबल, टाटा मोटर्स ने मारी बाजी; बेच दीं इतनी कारें

Electric Car Retail Sales: डीलर्स बॉडी फाडा के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की रिटेल बिक्री दोगुनी से अधिक हो गई, जिसमें टाटा मोटर्स 6,216 यूनिट्स के रजिस्ट्रेशन के साथ इस सेक्टर में सबसे आगे रही. सितंबर में दोपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री में उछाल देखने को मिला.

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में उछाल. Image Credit: Money9live

Electric Car Retail Sales: देश में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है. लोग अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों पर शिफ्ट हो रहे हैं और इसका ऑटो कंपनियों के सेल्स के आंकड़े में नजर आ रहा है. डीलर्स बॉडी फाडा के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की रिटेल बिक्री दोगुनी से अधिक हो गई, जिसमें टाटा मोटर्स 6,216 यूनिट्स के रजिस्ट्रेशन के साथ इस सेक्टर में सबसे आगे रही. पिछले महीने कुल इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री बढ़कर 15,329 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 6,191 यूनिट्स थी.

टाटा मोटर्स ने जमकर बेचीं इलेक्ट्रिक कारें

टाटा मोटर्स ने 6,216 यूनिट्स की रिटेल बिक्री की, जो सितंबर 2024 में 3,833 यूनिट्स की तुलना में 62 फीसदी की बढ़ोतरी है. JSW MG Motor ने पिछले महीने 3,912 यूनिट्स रजिस्टर कीं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,021 यूनिट्स की तुलना में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर में 3,243 यूनिट्स बेचीं, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 475 यूनिट्स की बिक्री की थी.

टेस्ला इंडिया ने इतनी कार की बिक्री की

इसके बाद BYD इंडिया 547 यूनिट्स, किआ इंडिया 506 यूनिट्स, हुंडई मोटर इंडिया 349 यूनिट्स, बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 310 यूनिट और मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 97 यूनिट्स की बिक्री की. इसके अलावा, टेस्ला इंडिया ने भी पिछले महीने 64 यूनिट की रिटेल बिक्री की.

दोपहिया वाहनों की सेल्स में उछाल

सितंबर में दोपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री 90,549 यूनिट से बढ़कर 1,04,220 यूनिट हो गई, जो 15 फीसदी की वृद्धि है. इस सेगमेंट में, टीवीएस मोटर 22,509 यूनिट की खुदरा बिक्री के साथ सबसे आगे रही. पिछले साल इसी अवधि में इसने 18,256 यूनिट्स बेची थीं.

बजाज ऑटो और एथर एनर्जी ने पिछले महीने क्रमशः 19,580 यूनिट्स और 18,141 यूनिट की रिटेल सेल्स के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. ओला इलेक्ट्रिक 13,383 यूनिट्, के साथ चौथे स्थान पर रही, जबकि हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में 12,753 यूनिट्स की बिक्री की.

यह भी पढ़ें: कब इस्तेमाल करें इंजेक्टर क्लीनर और क्या है सही तरीका? जानें- माइलेज और परफॉर्मेंस बढ़ाने के आसान उपाय

Latest Stories

क्या आप भी करते हैं फॉग लाइट का गलत इस्तेमाल? ये है सही तरीका, जानें कब जलाना और बंद करना है जरूरी

कब इस्तेमाल करें इंजेक्टर क्लीनर और क्या है सही तरीका? जानें- माइलेज और परफॉर्मेंस बढ़ाने के आसान उपाय

WagonR की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट, 5 लाख से कम में खरीदने का मौका, इस वैरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट

Nissan की C-SUV Tekton से उठा पर्दा, अगले साल भारत में होगी लॉन्च; Seltos समेत इन गाड़ियों से सीधी टक्कर

VinFast VF6 vs MG Windsor EV: कौन सी इलेक्ट्रिक SUV बेहतर? रेंज और परफॉर्मेंस में कौन दमदार; चेक करें डिटेल

GST रिफॉर्म और नवरात्रि उत्सव ने पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स को दी रफ्तार, जमकर बिकीं कारें; दोपहिया की सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड