GST रिफॉर्म और नवरात्रि उत्सव ने पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स को दी रफ्तार, जमकर बिकीं कारें; दोपहिया की सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड
Passenger Vehicle Sales: 42 दिनों का त्योहारी सीजन जीएसटी 2.0 दरों में कटौती के साथ सामर्थ्य और उपभोक्ता विश्वास को बदल दिया है. यह एक अभूतपूर्व ग्रोथ फेज की ओर ले जा सकता है. FADA के वाइस प्रेसिडेंट साई गिरिधर ने कहा, 'पहली बार, देश भर के डीलरशिप में नवरात्रि के दौरान रिकॉर्ड तोड़ ग्राहक संख्या और डिलीवरी देखी गई.
Passenger Vehicle Sales: जीएसटी 2.0 सुधारों और सितंबर के आखिरी में इस लागू किए जाने के साथ ही शुरू हुए नवरात्रि उत्सवों के चलते पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल सेल्स में उछाल देखने को मिली है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में रिटेल पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स 5.8 फीसदी बढ़कर 2,99,369 यूनिट हो गई. टू व्हीलर्स, ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में भी क्रमशः 6.5 फीसदी, 3.6 फीसदी और 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि तिपहिया और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की बिक्री में 7.2 फीसदी और 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. 2024 के इसी महीने की तुलना में कुल ऑटोमोबाइल रिटेल सेल्स में 5.2 फीसदी की वृद्धि हुई.
पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स
पैसेंजर व्हीकल्स मैन्युफैक्चरर्स में, मारुति सुजुकी की बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 1,23,242 यूनिट, टाटा मोटर्स की बिक्री लगभग 26 फीसदी बढ़कर 41,151 यूनिट और महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल्स लगभग 5 फीसदी बढ़कर 37,659 यूनिट हो गई. हालांकि, हुंडई मोटर इंडिया की सितंबर बिक्री 8 फीसदी घटकर 35,812 यूनिट रह गई.
दोपहिया वाहनों की बिक्री में सबसे अधिक उछाल
दोपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर 2024 के 1.21 मिलियन के मुकाबले 1.29 मिलियन रही, जो 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी है. मार्केट की लीडिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स 19 फीसदी बढ़कर 3,23,268 यूनिट हो गई. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की सेल्स 3,34,860 यूनिट से घटकर 3,23,614 यूनिट रह गई, जबकि टीवीएस मोटर की सेल्स 2,22,029 यूनिट से बढ़कर 2,46,064 यूनिट हो गई.
फाडा का आउटलुक: त्योहारों पर आधारित ग्रोथ का दौर
फाडा ने कहा कि 42 दिनों का त्योहारी सीजन जीएसटी 2.0 दरों में कटौती के साथ सामर्थ्य और उपभोक्ता विश्वास को बदल दिया है. यह एक अभूतपूर्व ग्रोथ फेज की ओर ले जा सकता है. एसोसिएशन ने कहा, ‘सामान्य से बेहतर मानसूनी बारिश, अच्छी खरीफ फसल और स्थिर पॉलिसी दरों के कॉम्बिनेशन ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में परचेजिंग पावर को बढ़ावा दिया है.
कई फैक्टर्स का कॉम्बिनेशन
FADA के वाइस प्रेसिडेंट साई गिरिधर ने कहा, ‘अनुकूल आर्थिक, जलवायु और नीतिगत फैक्टर्स का यह अनूठा कॉम्बिनेशन सेंटीमेंट को रिकॉर्ड स्तर तक ले जाएगा, जिससे यह धनतेरस और दीपावली न केवल प्रकाश का उत्सव बन जाएगा, बल्कि पूरे भारत में मोबिलिटी की नई आकांक्षाओं का भी प्रतीक बन जाएगा.’
रिटेल सेल्स में 34% वार्षिक वृद्धि (रिकॉर्ड फेस्टिव ग्रोथ)
सेगमेंट | वार्षिक वृद्धि (YoY Growth) % | प्रमुख कारण (Key Drivers) |
2W (दो-पहिया) | 0.36 | जीएसटी कटौती, फेस्टिव ऑफर, पेंट अप डिमांड |
3W (तीन-पहिया) | 0.245 | शहरी मोबिलिटी में सुधार |
PV (पैसेंजर व्हीकल) | 0.348 | किफायती कीमतें और अपग्रेड खरीदारी |
CV (कमर्शियल व्हीकल) | 0.148 | फाइनेंसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर आशावाद |
Trac (ट्रैक्टर) | 0.187 | ग्रामीण मांग का पॉजिटिव माहौल |
CE (कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट) | –18 | भारी बारिश से निर्माण गतिविधियां धीमी रहीं |
रिकॉर्ड तोड़ डिलीवरी
FADA के वाइस प्रेसिडेंट साई गिरिधर ने कहा, ‘पहली बार, देश भर के डीलरशिप में नवरात्रि के दौरान रिकॉर्ड तोड़ ग्राहक संख्या और डिलीवरी देखी गई, कुल रिटेल बिक्री में साल-दर-साल 34 फीसदी की वृद्धि हुई, जो किसी भी त्योहारी सीजन के दौरान एक ऐतिहासिक हाई लेवल है.’
नवरात्रि के बाद से 9 दिनों के दौरान लगभग 11.5 लाख यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल 8,63,000 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. सामर्थ्य में सुधार, त्योहारी ऑफर और दबी हुई माग के कारण, इस अवधि के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में 36 फीसदी, कारों की बिक्री में 35 फीसदी और कमर्शयिल वाहनों की बिक्री में 15 फीसदी की वृद्धि हुई.
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी बोले- पेट्रोल कार के बराबर हो जाएगी EV की कीमत, बस करना होगा इतना इंतजार