लाल से हरे निशान में आया बाजार, सेंसेक्स 131 अंक चढ़ा, मेटल शेयरों में भारी बिकवाली; TCS गिरा

ब्रॉडर मार्केट्स में हल्की तेजी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.18 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर बात करें तो निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.4 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा. इसके अलावा ऑटो, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टरों में भी दबाव देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी बैंक, एनर्जी, FMCG, IT, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल & गैस और रियल्टी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली और ये हरे निशान में बंद हुए.

BSE Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार गिरकर खुला. हालांकि कुछ ही मिनट में हरे निशान में आ गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 131 अंकों की तेजी के साथ 82,310 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 32 अंक उछलकर 25,216 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी और FMCG शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली तो वहीं, मेटल शेयरों में भारी बिकवाली रही.

TCS गिरा

तिमाही नतीजों के बाद TCS के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान शेयर 0.7 फीसदी गिरकर 3040.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

प्रतीक (SYMBOL)खुला (OPEN)उच्च (HIGH)निम्न (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम ट्रेडिंग मूल्य (LTP)परिवर्तन % (%CHNG)
ONGC244.05246.35243.60243.39246.241.17
HDFCBANK979.00984.55978.10977.10984.200.73
POWERGRID285.25288.55285.25286.15288.000.65
WIPRO248.00249.20246.25246.40247.880.60
TRENT4,670.004,690.004,652.104,660.904,688.300.59
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

प्रतीक (SYMBOL)खुला (OPEN)उच्च (HIGH)निम्न (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम ट्रेडिंग मूल्य (LTP)परिवर्तन % (%CHNG)
TATASTEEL176.00176.14173.31176.42173.76-1.51
JSWSTEEL1,174.001,175.001,156.401,175.201,168.20-0.60
HINDALCO774.50775.20765.80774.10766.85-0.94
MSM3,425.003,436.503,396.703,442.803,420.00-0.67
TCS3,050.003,070.003,014.503,081.703,043.00-0.61
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

एशियाई बाजारों का अपडेट ( 8:51 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 5 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में आज 470 अंकों की गिरावट रही थी.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी करीब 0.7 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में 1.33 फीसदी की तेजी रही.

इसे भी पढ़ें- 52 वीक लो से लगातार भाग रहा शेयर, अब होगा स्टॉक स्प्लिट! पूरे एशिया तक जाता है कंपनी का अंडा!

कैसा रहा था कल का बाजार

बीते दिन बाजार में शानदार तेजी रही थी. सेंसेक्स 153 अंक टूटकर 81,773 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 62 अंक गिरकर 25,046 पर आ गया था. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि सिर्फ 9 शेयर तेजी में बंद हुए थे. टाइटन का शेयर सबसे चमकदार रहा, जिसमें 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही थी. टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी मजबूती रही – इंफोसिस, TCS, HCL टेक और टेक महिंद्रा के शेयरों में 2 फीसदी तक की बढ़त देखी गई. वहीं, ऑटो और फाइनेंस सेक्टर पर दबाव रहा. टाटा मोटर्स, M&M और जियो फाइनेंस के शेयर लाल निशान में बंद हुए थे.

इसे भी पढ़ें- Vijay Kedia वाला शेयर धड़ाम! मुनाफे में 59 फीसदी की गिरावट, अब 40% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.