52 वीक लो से लगातार भाग रहा शेयर, अब होगा स्टॉक स्प्लिट! पूरे एशिया तक जाता है कंपनी का अंडा!

Q1 FY26 में कंपनी ने 180.01 करोड़ रुपये की आय, 16.28 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 29.09 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया था. कंपनी का P/E रेश्यो 23.07 और P/B रेश्यो 2.95 है. अगस्त 2025 में कंपनी ने 15 फीसदी का फाइनल डिविडेंड (1.5 रुपये प्रति शेयर) भी घोषित किया था. स्टॉक ने अपने 52 हफ्तों के लो 151 रुपये से अब तक 124 फीसदी का रिटर्न दिया है.

52-वीक लो से लगातार भाग रहा शेयर! Image Credit: Canva

SKM Egg Products Export (India) Share Price: तेजी से भागते मिडकैप शेयरों में शामिल SKM Egg Products Export (India) Ltd एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी के शेयर ने अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर से 124 फीसदी का Multibagger रिटर्न दिया है, और अब कंपनी के बोर्ड की अगली बैठक में शेयर स्प्लिट (Stock Split) को मंजूरी मिल सकती है. स्टॉक ने अपने 52 हफ्तों के लो 151 रुपये से अब तक 124 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 5 सालों में शेयर ने करीब 700 फीसदी की शानदार छलांग लगाई है.

29 अक्टूबर को होगी बोर्ड मीटिंग

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को होगी. इस बैठक में दो अहम एजेंडे शामिल होंगे — पहला, 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही और छमाही वित्तीय नतीजों को मंजूरी देना, और दूसरा, रुपये 10 के फेस वैल्यू वाले शेयरों के सब-डिवीजन (Stock Split) प्रस्ताव पर विचार करना. अगर बोर्ड इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है, तो शेयर की फेस वैल्यू घटेगी, जिससे लिक्विडिटी बढ़ेगी.

कंपनी का बिजनेस और इतिहास

यह कंपनी 100 फीसदी एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड यूनिट के रूप में शुरू की गई थी. कंपनी ने 44 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट से शुरुआत की थी और आज यह एशिया के सबसे बड़े एग प्रोसेसिंग प्लांट्स में से एक है. कंपनी रोजाना 18 लाख अंडों को प्रोसेस करती है और हर साल करीब 6,500 टन एग पाउडर बनाती है. इसका अत्याधुनिक प्लांट बेल्जियम की कंपनी Belovo के टेक्निकल कोलैबोरेशन से तैयार हुआ था और 1997 में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हुआ. कंपनी बेकरी, पास्ता, नूडल्स, मीट और मेयोनेज़ जैसे प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले एग पाउडर बनाती है. इसके अलावा, कंपनी स्पेशलाइज्ड एग ब्लेंड्स भी बनाती है जो बिस्किट, केक, चीज़केक और स्वीट बेकरी प्रोडक्ट्स में उपयोग होते हैं.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, तगड़ा है ऑर्डर बुक, दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न; शेयर भाव ₹80 से कम!

शेयर परफॉर्मेंस और फाइनेंशियल्स

सोर्स-TradingView

गुरुवार के सत्र में SKM Egg Products Export का शेयर हरे निशान में रहा था और 4.99 फीसदी चढ़कर 340 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 10.7 फीसदी ऊपर गया है, जबकि तीन महीने में 25.51 फीसदी और पिछले एक साल में 34.04 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप 895.22 करोड़ रुपये है. Q1 FY26 में कंपनी ने 180.01 करोड़ रुपये की आय, 16.28 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 29.09 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया था. कंपनी का P/E रेश्यो 23.07 और P/B रेश्यो 2.95 है. अगस्त 2025 में कंपनी ने 15 फीसदी का फाइनल डिविडेंड (1.5 रुपये प्रति शेयर) भी घोषित किया था. स्टॉक ने अपने 52 हफ्तों के लो 151 रुपये से अब तक 124 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 5 सालों में शेयर ने करीब 700 फीसदी की शानदार छलांग लगाई है.

इसे भी पढ़ें- Vijay Kedia वाला शेयर धड़ाम! मुनाफे में 59 फीसदी की गिरावट, अब 40% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.