Vijay Kedia वाला शेयर धड़ाम! मुनाफे में 59 फीसदी की गिरावट, अब 40% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
बीते एक हफ्ते में यह शेयर 12.3 फीसदी ऊपर गया था, लेकिन पिछले तीन महीने में 26.22 फीसदी और पिछले एक साल में 31.69 फीसदी गिर चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 1,171.62 करोड़ रुपये है और इसका P/E रेश्यो 28.65 है. फिलहाल स्टॉक अपने 52 हफ्तों के हाई से करीब 40 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

Eimco Elecon (India Share Price: कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी Eimco Elecon (India) Ltd के शेयर गुरुवार को बुरी तरह लुढ़क गए. कंपनी ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में कमजोर नतीजे पेश किए हैं, जिसमें मुनाफा साल-दर-साल (YoY) और तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) दोनों आधार पर भारी गिरा है. मुनाफे में 59 फीसदी की गिरावट और बिक्री में आधी कटौती के बाद निवेशकों में घबराहट देखी गई. दिलचस्प बात यह है कि मशहूर निवेशक विजय केडिया ने इसी कंपनी में ताजा निवेश किया है.
कंपनी के तिमाही नतीजे रहे कमजोर
Eimco Elecon की आय जून तिमाही के 67.57 करोड़ रुपये से घटकर सितंबर तिमाही में 33.24 करोड़ रुपये रह गई, यानी 50.8 फीसदी की गिरावट. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 12.31 करोड़ रुपये से गिरकर 5.22 करोड़ रुपये रह गया, जो 57.6 फीसदी की कमी है. कंपनी का PBT (कर पूर्व लाभ) 18.41 करोड़ रुपये से घटकर 6.89 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 14.48 करोड़ रुपये से फिसलकर 5.35 करोड़ रुपये रह गया, यानी 63.1 फीसदी की गिरावट.
Year-on-Year (YoY) परफॉर्मेंस
पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 66.63 करोड़ रुपये थी, जो अब घटकर 33.24 करोड़ रुपये रह गई — 50.2 फीसदी की गिरावट.
ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15.09 करोड़ रुपये से घटकर 5.22 करोड़ रुपये (65.4 फीसदी की कमी) और नेट प्रॉफिट 13.06 करोड़ रुपये से घटकर 5.35 करोड़ रुपये (59 फीसदी की गिरावट) रहा.
Vijay Kedia का ताजा निवेश
कमजोर नतीजों के बावजूद मशहूर निवेशक डॉ. विजय केडिया की फर्म Kedia Securities Pvt Ltd ने हाल ही में Eimco Elecon में नई हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने 57,441 शेयर 1,906.71 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं. यानी कुल निवेश लगभग 10.95 करोड़ रुपये का हुआ.

कंपनी क्या करती है
Eimco Elecon (India) Ltd खनन (Mining) और निर्माण (Construction) सेक्टर के लिए मशीनरी बनाती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लोड हॉल डंपर, ड्रिल मशीन, डंप ट्रक, व्हील लोडर, रॉकर शोवल लोडर, चेयर लिफ्ट सिस्टम जैसे कई भारी उपकरण शामिल हैं. कंपनी की शुरुआत 1974 में हुई थी और इसका मुख्यालय वल्लभ विद्यानगर, गुजरात में है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, तगड़ा है ऑर्डर बुक, दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न; शेयर भाव ₹80 से कम!
स्टॉक पर असर
कमजोर नतीजों के बाद शेयर में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली. 10 अक्टूबर Eimco Elecon का शेयर 11.73 फीसदी गिरकर 2,031.1 रुपये पर बंद हुआ. बीते एक हफ्ते में यह शेयर 12.3 फीसदी ऊपर गया था, लेकिन पिछले तीन महीने में 26.22 फीसदी और पिछले एक साल में 31.69 फीसदी गिर चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 1,171.62 करोड़ रुपये है और इसका P/E रेश्यो 28.65 है. फिलहाल स्टॉक अपने 52 हफ्तों के हाई से करीब 40 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, लगातार चढ़ रहा शेयर, देश-विदेश में बिकता है कंपनी का प्रोडक्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बेस मेटल्स में मजबूती: कॉपर, जिंक और एल्युमिनियम में आएगी तेजी, होगा मुनाफा; रिपोर्ट

कमाई से लेकर डेटा सेंटर तक…TCS ने फिर जीता बाजार का भरोसा, ब्रोकरेज ने कहा- 4000 के आंकडे़ को करेगा पार

टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर क्यों बना रॉकेट, TCS ने ऐसा क्या किया कि 15 फीसदी उछल गया स्टॉक?
