Honda और Jeep ने भी घटाई गाड़ियों की कीमत, ₹4.8 लाख तक सस्ती हुईं कारें; देखें पूरी लिस्ट
कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. GST दरों में कटौती का फायदा अब ग्राहकों तक जल्द ही पहुंचने वाला है. Honda Cars India और Jeep India ने अपनी गाड़ियों के दाम 22 सितंबर 2025 से घटाने का ऐलान किया है. जानें किन मॉडलों में किनते रुपये की होगी कटौती.
Honda and Jeep Cut Prices: कार खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए एक और खुशखबरी है. Honda Cars India और Jeep India ने अपनी गाड़ियों के दाम घटाने का ऐलान किया है. यह कटौती GST दरों में कमी के बाद की जा रही है, ताकि फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंच सके. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. आइए आपको कटौती की जाने वाली गाड़ियों की जानकारी देते हैं.
Honda Cars India की नई कीमतें
Honda Cars ने कहा कि वह अपनी तीन प्रमुख कारों की कीमतों में कटौती करेगी. इसमें-
- Honda Amaze (कंपैक्ट सेडान) – दाम में 95,500 रुपये तक की कमी.
- Honda City (सेडान) – दाम में 57,500 रुपये तक की कमी.
- Honda Elevate (SUV) – दाम में 58,400 रुपये तक की कमी.
कंपनी का कहना है कि इस कदम से ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा और बिक्री में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है.
Jeep India की घोषणा
Jeep India ने भी अपने पूरे पोर्टफोलियो की गाड़ियों के दाम कम करने का फैसला लिया है. इस ऐलान के तहत इन गाड़ियों की कीमत में कम होगी-
- Jeep Compass
- Jeep Meridian
- Jeep Wrangler
- Jeep Grand Cherokee
इन सभी मॉडलों की कीमतों में 1.26 लाख रुपये से लेकर लगभग 4.8 लाख रुपये तक की भारी कटौती होगी. कटौती मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी. Jeep ने कहा कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से देशभर के सभी शोरूम में लागू होंगी.
क्यों घटे दाम?
दरअसल, हाल ही में सरकार ने GST स्लैब्स को रेशनलाइज (यानी कम और आसान) किया है. इससे कंपनियों की टैक्स लागत घटी है. Honda और Jeep ने इस राहत को अपने ग्राहकों तक पास-ऑन करने का फैसला किया है. इस कटौती के बाद ग्राहक पहले से कम दाम पर गाड़ियां खरीद सकेंगे. मध्यम वर्ग के लिए यह बड़ा फायदा है क्योंकि Honda Amaze और City जैसी कारें लोकप्रिय हैं. वहीं, Jeep की SUV रेंज में भारी कटौती प्रीमियम ग्राहकों को आकर्षित करेगी.
दूसरी कंपनियां भी कर चुकी है कीमत में कटौती
होंडा और जीप ही नहीं, जीएसटी कटौती के तहत देश की लगभग सभी ऑटोसेक्टर की कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत को कम करने की घोषणा कर दी है. इसमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कंपनियों के अलावा मारुति, हुंडई और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी कारों की कीमत में बड़ी कटौती का ऐलान कर दिया है. तमाम दूसरी कंपनियों की गाड़ियों में की गई रेट कट को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी की कारें 20 लाख तक हुई सस्ती, Nissan ने भी ₹1 लाख तक घटाए गाड़ियों के भाव