
मारुति ने ग्राहकों को दिया झटका! फिर से बढ़ा दिए कारों के दाम
अगर आप भी आने वाले एक से दो महीनों में Maruti Suzuki की कोई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपको बड़ा झटका दे सकती है. मारुति सुजुकी ने ऐलान किया है कि वो अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है. कंपनी अप्रैल 2025 से गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी. कंपनी का कहना है कि बढ़ती लागत और ऑपरेशनल खर्चों की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है. कंपनी कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी कर सकती है, जो मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी. Maruti की कारों के दाम में कितना होगा इजाफा और आखिर कंपनी के इस फैसले का आप पर क्या पड़ेगा असर? आपको विस्तार से बताते हैं Money9 की इस वीडियो में-
More Videos

कार खरीदने का गोल्डन चांस, ₹65,000 से ₹30 लाख तक डिस्काउंट!

Festive Season Car Discount: 22 सितंबर से पहले कार खरीदने पर मिलेगा भारी फायदा

Car Sales | Car Dealer Crisis : डीलर्स के पास 6 लाख Cars का स्टॉक, जानें पहले से भर चुके कंपनसेशन सेस का क्या होगा?
