Renault Duster की धमाकेदार वापसी, 26 जनवरी को उठेगा पर्दा; जानिए क्यों खास मानी जा रही है नई SUV
Renault अपनी आइकॉनिक SUV Duster को नए अवतार में भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. 2026 Renault Duster की एंट्री 26 जनवरी को तय मानी जा रही है. नया मॉडल पहले से ज्यादा मस्क्युलर डिजाइन, हाई-टेक फीचर्स, ADAS सेफ्टी और दमदार टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिडिल-क्लास फैमिली SUV सेगमेंट को टारगेट करेगा.
Renault Duster 26 Jan Launch Details: Renault एक बार फिर भारतीय बाजार में अपनी सबसे आइकॉनिक SUV Duster को नए अवतार में उतारने जा रही है. 2026 Renault Duster की भारत में एंट्री 26 जनवरी को तय मानी जा रही है. कंपनी पहले ही इस SUV को लेकर कई टीजर जारी कर चुकी है, जिनसे साफ है कि इस बार Duster और ज्यादा दमदार, मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से लैस होगी. Renault इंडिया इस बार नए प्लान के साथ लेकिन पुराने और भरोसेमंद नाम Duster के सहारे बाजार में मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी में है. खास बात यह है कि नई Duster को एंट्री-लेवल नहीं, बल्कि सीधे मिडिल-क्लास और फैमिली SUV सेगमेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
क्यों खास है Duster की वापसी?
Renault Duster को पहली बार 2012 में भारत में लॉन्च किया गया था और इसने देखते ही देखते SUV सेगमेंट की तस्वीर बदल दी थी. भले ही बाद में इसे बंद कर दिया गया, लेकिन भारतीय ग्राहकों के दिल में Duster की पहचान कभी फीकी नहीं पड़ी. आज भी Duster उन गाड़ियों में गिनी जाती है, जिनका ब्रांड रिकॉल बेहद मजबूत है. यही वजह है कि Renault को नई जनरेशन Duster से बड़ी उम्मीदें हैं.
पूरी तरह नया और मस्क्युलर डिजाइन
2026 Renault Duster का लुक पुराने मॉडल से बिल्कुल अलग है. यह SUV पहले से ज्यादा बोल्ड, चौड़ी और मस्क्युलर नजर आती है. इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद मॉडल के मुताबिक इसकी लंबाई करीब 4300 mm, चौड़ाई 1800 mm और ऊंचाई 1600 mm है. नई Duster में स्लीक LED हेडलैंप, नए DRLs और कनेक्टेड LED टेललाइट्स मिलती हैं. पीछे की तरफ C-शेप टेल लैंप्स को बीच में ब्रांड के नए लोगो से जोड़ा गया है.
फ्रंट बंपर पर मोटा बॉडी क्लैडिंग, बड़े एयर डैम और राउंड फॉग लैंप SUV को रफ-टफ लुक देते हैं. बोनेट पर उभरी लाइन्स, चौड़े व्हील आर्च, डायमंड-कट अलॉय व्हील और साइड प्रोफाइल में पुरानी Duster की झलक- ये सब मिलकर इसे एक सॉलिड SUV अपील देते हैं.
फीचर्स से भरपूर और हाई-टेक इंटीरियर
नई Renault Duster का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न होगा. इसमें ऑल-ब्लैक थीम के साथ ड्यूल-टोन इंटीरियर का विकल्प भी मिलने की उम्मीद है. डैशबोर्ड का डिजाइन लेयर्ड होगा, जिसमें शार्प और एंगुलर कट्स देखने को मिलेंगे. फीचर्स की बात करें तो इंडिया-स्पेक Duster में मिलने की उम्मीद है:
- 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto
- 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- वायरलेस चार्जर
- Arkamys 3D साउंड सिस्टम
- 360-डिग्री कैमरा
- सेफ्टी पर भी खास फोकस
2026 Renault Duster, भारत में Renault की पहली ADAS फीचर वाली SUV हो सकती है. इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक हाई/लो बीम, क्रूज कंट्रोल, स्पीड लिमिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
दमदार पेट्रोल इंजन के साथ होगी शुरुआत
नई Duster को सबसे पहले 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की संभावना है. इसके अलावा, भविष्य में Renault इस SUV का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन भी पेश कर सकती है, जिसमें 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती हैं. इससे माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर होंगे.
ये भी पढ़ें- जनवरी के आखिरी दिनों में महिंद्रा का बड़ा ऑफर, XUV400 पर मिल रहा 4 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट