साल 2026 में कार बाजार में मचेगा तहलका, मारुति, टाटा और महिंद्रा लाएंगे 30 से ज्यादा नए मॉडल; देखें लिस्ट
देश की बड़ी ऑटो कंपनियां मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल 30 से ज्यादा नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में हैं. यह पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा लॉन्च माने जा रहे हैं. पिछले साल टैक्स कटौती के बाद कारों की मांग में जो तेजी आई थी, उसे आगे बढ़ाने के लिए कंपनियां नए मॉडल बाजार में उतार रही हैं.
Upcoming Car: भारत के कार खरीदारों के लिए साल 2026 बेहद खास रहने वाला है. देश की बड़ी ऑटो कंपनियां मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल 30 से ज्यादा नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में हैं. यह पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा लॉन्च माने जा रहे हैं. पिछले साल टैक्स कटौती के बाद कारों की मांग में जो तेजी आई थी, उसे आगे बढ़ाने के लिए कंपनियां नए मॉडल बाजार में उतार रही हैं. पेट्रोल और डीजल कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर खास जोर रहेगा. SUV सेगमेंट में भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. नई तकनीक, बेहतर डिजाइन और ज्यादा विकल्पों के साथ 2026 में भारतीय सड़कें कई नई कारों से भरती नजर आएंगी.
इलेक्ट्रिक कारों की धूम
आने वाले महीनों में इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च लिस्ट में सबसे ऊपर रहेंगी. टाटा मोटर्स अगले तिमाही में Sierra EV समेत दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करेगी. इसके अलावा वियतनाम की कंपनी VinFast तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने वाली है. चीनी कंपनी Leapmotor भी फ्रांस की Citroen के साथ मिलकर भारत में कदम रखने की तैयारी में है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भी एक नई इलेक्ट्रिक SUV पेश करेगी.
मारुति और Renault की बड़ी तैयारी
Renault 26 जनवरी को अपनी नई पीढ़ी की Duster SUV से पर्दा उठाने वाली है. वहीं मारुति सुजुकी अगले महीने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara SUV की बिक्री शुरू करेगी. इससे EV सेगमेंट में मुकाबला और तेज होने की उम्मीद है. दिसंबर 2026 तक कुल 31 नई गाड़ियां बाजार में आ सकती हैं. यह संख्या 2025 में 19 थी. वहीं साल 2021 से हर साल औसतन 10 से 11 गाड़ियां लॉन्च होती रही हैं.
VinFast की भारत पर बड़ी नजर
VinFast इस साल सात सीटों वाली इलेक्ट्रिक MPV से शुरुआत करेगी. यह परिवार और व्यावसायिक दोनों जरूरतों के लिए बनाई गई है. इसके बाद अलग-अलग सेगमेंट के लिए और मॉडल आएंगे. VinFast अपने डीलर नेटवर्क को भी दोगुना करने पर काम कर रही है.
SUV सेगमेंट में रहेगी भीड़
इतने लॉन्च के बावजूद साल 2026 में मांग बहुत तेजी से बढ़ने की उम्मीद नहीं है. ज्यादातर नए मॉडल पुराने वाहनों के अपडेटेड वर्जन होंगे. SUV खासकर मिड-साइज और प्रीमियम SUV मांग को आगे बढ़ाती रहेंगी. लेकिन इस सेगमेंट में भीड़ बढ़ने से कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर होगी. छोटी कारों की मांग कमजोर रह सकती है. साल 2026 में कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का हिस्सा अभी भी कम रहेगा. EV की मांग ज्यादा शहरों और महंगे सेगमेंट तक सीमित रहेगी. फिलहाल पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर इसका बड़ा असर नहीं पड़ेगा.