56% तक सस्‍ते मिल रहे Premier Energies और Dixon समेत ये 5 स्‍टॉक्‍स, 52 हफ्ते के लो के करीब पहुंचे, क्‍या निवेश का है मौका

शेयर बाजार की गिरावट का असर Dixon, Kaynes समेत कई दिग्‍गज शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है. मजबूत फंडामेंटल वाले ये शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर के करीब ट्रेड कर रहे हैं. इनमें सबसे ज्‍यादा Kaynes Technology के शेयर करीब 56 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए ये शेयर गिरावट में वैल्यू बाइंग का मौका दे सकते हैं.

stocks at 52 week low Image Credit: money9 live

Shares at 52 week low price: शेयर बाजार में अक्‍सर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. जिसका असर कंपनियों के शेयरों पर पड़ता है. कई बार इनसे फंडामेंटल तौर मजबूत कंपनियां भी बच नहीं पातीं. यही वजह है कि कई दिग्‍गज कंपनियों के शेयर भी औंधे मुंह लुढ़क गए हैं. अब ये शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर के आसपास ट्रेड कर रहे हैं. स्थिर कमाई, मजबूत बैलेंस शीट और बाजार में मजबूत पकड़ वाली ये कंपनियां लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए कमाई का मौका दे सकती हैं. तो कौन-से हैं वो शेयर आइए नजर डालते हैं.

Dixon Technologies (India) Limited

Dixon Technologies (India) Limited देश की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी है. ये कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मोबाइल फोन, लाइटिंग, होम अप्लायंसेज और सिक्योरिटी सिस्टम्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज देती है. Dixon प्रमुख ब्रांड्स के लिए डिजाइन, असेंबली और टेस्टिंग जैसी सेवाओं में भी मजबूत पकड़ रखती है.

₹62,890 करोड़ के मार्केट कैप वाली डिक्‍सन टेक्‍नोलॉजीज के शेयर ₹10,363 रुपये पर बंद हुए थे. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के लो ₹10,276.05 के आस पास ट्रेड कर रहा है. इसका 52 वीक का हाई 18,471.50 है. ये अपने हाई लेवल से 44 फीसदी डिस्‍काउंट पर मिल रहा है.

Kaynes Technology India Limited

Kaynes Technology एंड-टू-एंड और IoT सॉल्यूशन आधारित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. यह ऑटोमोबाइल, इंडस्ट्रियल, एयरोस्पेस, मेडिकल और रेलवे सेक्टर के लिए डिजाइन से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और लाइफ साइकिल सपोर्ट तक सेवाएं देती है.

करीब ₹22,635 करोड़ के मार्केट कैप वाली Kaynes Technology के शेयर 23 जनवरी को ₹3,376.55 पर बंद हुए थे. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर ₹3,366.10 के आस पास ट्रेड कर रहा है. इसका 52 वीक हाई 7,705.00 है. यह इससे 56 फीसदी के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है.

Premier Energies Limited

कंपनी इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल के निर्माण का काम करती है. इसमें मोनोफेशियल और बाइफेशियल प्रोडक्ट्स शामिल हैं. Premier Energies के पास TOPCon जैसी एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजी की क्षमता भी है. इसके अलावा कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए EPC और ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस सर्विसेज भी देती है.

₹30,996.14 करोड़ के मार्केट कैप वाली Premier Energies के शेयर ₹684.25 पर बंद हुए थे. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर ₹676.05 से करीब 1.21 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. इसका 52 वीक हाई 1,177.60 है. ये 42 फीसदी के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है.

Adani Enterprises Limited

करीब ₹2,15,000.79 करोड़ के मार्केट कैप के साथ Adani Enterprises के शेयर ₹1,862.80 पर बंद हुए थे. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर ₹1,850 से करीब 0.69 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. इसका 52 वीक हाई 2,612.75 रुपये है. ये अपने हाई लेवल से 29 फीसदी के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

Adani Enterprises एयरपोर्ट, सोलर मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन हाइड्रोजन, कॉपर, डिफेंस, डेटा सेंटर और कमोडिटी ट्रेडिंग जैसे विविध कारोबारों में सक्रिय है. कंपनी ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स और हाईटेक्‍नोलॉजी में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ को आगे बढ़ाने और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर फोकस करती है.

यह भी पढ़ें: IPO next week: अगले हफ्ते कमाई के लिए खुलेंगे ये 6 SME इश्‍यू, पैसा रखें तैयार! जानें लिस्‍ट में कौन-कौन शामिल

Inox Wind Limited

Inox Wind एयर टरबाइन जेनरेटर के निर्माण, विंड फार्म डेवलपमेंट, EPC सर्विसेज और ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के कारोबार में है. कंपनी एडवांस्ड टरबाइन टेक्नोलॉजी के जरिए टर्नकी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स देती है. यह भारत के क्लीन एनर्जी मिशन में अहम भूमिका निभाती है.

₹17,895.90 करोड़ के मार्केट कैप वाली Inox Wind के शेयर कल ₹103 पर बंद हुए थे. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर ₹103.25 से करीब 0.29 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. इसका हाई लेवल 198.14 रुपये है. ये अपने 52 वीक हाई से 48 फीसदी के डिस्काउंट पर मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.