इन छोटी कंपनियों पर लट्टू हुए FIIs और DIIs, धड़ाधड़ बढ़ा रहे हिस्सेदारी, ये फैक्टर्स खींच रहें ध्यान
दिसंबर 2025 तिमाही में कमजोर बाजार के बावजूद FIIs और DIIs ने चुनिंदा स्मॉलकैप शेयरों में जमकर खरीदारी की है. विदेशी और घरेलू निवेशक मजबूत फंडामेंटल और भविष्य की ग्रोथ वाली छोटी कंपनियों पर फोकस कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने पहले के मुकाबले इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिसका फायदा आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है.
FII-DII increased stake: दिसंबर 2025 तिमाही में भले ही शेयर बाजार का प्रदर्शन कमजोर रहा हो, लेकिन शेयरहोल्डिंग के आंकड़े कुछ और ही कहानी बता रहे हैं. इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs और घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने चुनिंदा स्मॉलकैप शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह चुनिंदा कंपनियों के मजबूत फंडामेंटल और भविष्य की ग्रोथ का इशारा करता है. इन्हीं फैक्टर्स के चलते विदेशी और घरेलू निवेशकों ने कुछ खास शेयरों में दांव लगाया है.
Time Technoplast Limited
Time Technoplast इंडस्ट्रियल पैकेजिंग, कंपोजिट सिलेंडर, इंफ्रास्ट्रक्चर पाइप्स और मटेरियल हैंडलिंग सॉल्यूशंस का काम करती है. कंपनी ऑयल एंड गैस, केमिकल्स, फूड और लॉजिस्टिक्स जैसे सेक्टर्स को सेवाएं देती है. बीते वर्षों में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को काफी डायवर्सिफाई बनाया है और अब इसका फोकस हाई-वैल्यू और स्पेशलाइज्ड मार्केट्स की ओर बढ़ रहा है.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
दिसंबर 2025 तिमाही में FIIs और DIIs दोनों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. टेंड्रलाइन के मुताबिक कंपनी में FII (विदेशी संस्थागत निवेशकों) ने अपनी हिस्सेदारी 11.1% से बढ़ाकर 11.7% कर दी, यानी करीब 0.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि DII (घरेलू संस्थागत निवेशकों) की हिस्सेदारी 16.6% से बढ़कर 16.7% हो गई, यानी 0.1% की मामूली बढ़ोतरी हुई है.
हाइड्रोजन ड्रोन से मिला बूस्ट
22 दिसंबर 2025 को कंपनी ने हाइड्रोजन से चलने वाले ड्रोन का सफल परीक्षण किया. इन ड्रोन में कंपनी ने इन-हाउस बनाए गए हाई-प्रेशर कंपोजिट सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया, जो हाइड्रोजन स्टोरेज के लिए हल्के और टिकाऊ हैं. हाइड्रोजन से जुड़े सफल ट्रायल, रेगुलेटरी मंजूरी और क्लाइंट्स की दिलचस्पी ने कंपनी के स्पेशलाइज्ड और हाई-वैल्यू एप्लिकेशंस की ओर बढ़ते कदमों पर निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है. यही वजह मानी जा रही है कि इस तिमाही में संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 173.20 रुपये है.
Latent View Analytics
Latent View Analytics एक डेटा एनालिटिक्स और कंसल्टिंग कंपनी है, जो अमेरिका समेत दुनियाभर के क्लाइंट्स के साथ काम करती है. कंपनी टेक्नोलॉजी, रिटेल, फाइनेंशियल सर्विसेज और कंज्यूमर बिजनेस जैसे कई सेक्टर्स में अपनी सेवाएं देती है. यह कंपनी बिजनेस इंटेलिजेंस और AI आधारित इनसाइट्स में भी अपनी पकड़ रखती है. ये एडवांस्ड एनालिटिक्स, डेटा इंजीनियरिंग और डिसीजन साइंस पर फोकस करती है.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
दिसंबर 2025 तिमाही में FIIs और DIIs दोनों ने Latent View में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. कंपनी में FII की हिस्सेदारी सितंबर के 2.2% से बढ़कर दिसंबर में 3.7% हो गई है, यानी इसमें 1.5% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि DII की हिस्सेदारी 3.4% से बढ़कर 4.2% हो गई, यानी 0.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
GenAI प्रोजेक्ट है अहम
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैनेजमेंट ने बताया है कि कंपनी का GenAI पाइपलाइन तेजी से बढ़ रहा है और GenAI से जुड़े प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में रेवेन्यू ग्रोथ में अहम योगदान दे सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट्स पर आई ताजा टिप्पणी में बताया गया कि कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे प्रमुख बिजनेस वर्टिकल्स में रेवेन्यू और कॉस्ट सेविंग्स हासिल हुई हैं. इससे क्लाइंट रिलेशनशिप भी मजबूत हुई है और सर्विस क्वालिटी बेहतर हुई है, जिसे संस्थागत निवेशक लंबे समय की कमाई के लिए सकारात्मक संकेत मानते हैं. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 392.20 रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
87% सस्ता मिल रहा ये शेयर, ₹345 से ₹45 तक लुढका, मार्केट कैप से 10 गुना ज्यादा है ऑर्डर बुक
56% तक सस्ते मिल रहे Premier Energies और Dixon समेत ये 5 स्टॉक्स, 52 हफ्ते के लो के करीब पहुंचे, क्या निवेश का है मौका
IPO या शेयर नहीं…यहां है कमाई का शानदार मौका, इतने साल में दोगुने होंगे पैसे, 30 जनवरी है डेडलाइन
