IPO या शेयर नहीं…यहां है कमाई का शानदार मौका, इतने साल में दोगुने होंगे पैसे, 30 जनवरी है डेडलाइन
शेयर बाजार की अनिश्चित चाल से दूर सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश की तलाश कर रहे लोगों के लिए बॉन्ड एक मजबूत विकल्प बनकर उभरते हैं. नियमित आय या भविष्य में एकमुश्त रकम पाने का मौका देने वाले ऐसे ही विकल्प फिलहाल बाजार में उपलब्ध हैं. Power Finance Corporation का बॉन्ड IPO निवेशकों को कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न का अवसर दे रहा है.
PFC IPO Bond Details: शेयर बाजार की चकाचौंध और उतार-चढ़ाव के बीच कई निवेशक ऐसे सुरक्षित विकल्प तलाशते हैं, जहां रिटर्न न सिर्फ स्थिर हो, बल्कि विश्वसनीय भी. शेयर या IPO के अलावा, कंपनियां अक्सर बॉन्ड या NCD (Non-Convertible Debentures) के जरिए सीधे निवेशकों से फंड जुटाती हैं. ये बॉन्ड निवेशकों को नियमित ब्याज (कूपन) या मैच्योरिटी पर एकमुश्त अच्छी रकम देने का मजबूत वादा करते हैं. वो भी कम जोखिम के साथ. वर्तमान में, 30 जनवरी 2026 तक निवेशकों के सामने ऐसे ही दो आकर्षक विकल्प खुले हैं, जहां आप अपनी जोखिम क्षमता और आय की जरूरत के मुताबिक निवेश कर सकते हैं.
PFC IPO बॉन्ड
देश की प्रमुख सरकारी वित्तीय संस्था Power Finance Corporation Limited (PFC) ने एक बार फिर निवेशकों के लिए बॉन्ड IPO पेश किया है. शेयर बाजार की अस्थिरता के बीच यह इश्यू उन लोगों के लिए अहम माना जा रहा है जो अपेक्षाकृत सुरक्षित और स्थिर रिटर्न चाहते हैं. इस बॉन्ड IPO में निवेशकों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दो प्रमुख विकल्प Series 3 और Series 4 दिए गए हैं. इनमें से एक विकल्प नियमित आमदनी पर केंद्रित है, जबकि दूसरा लंबी अवधि में एकमुश्त रकम पाने वालों के लिए उपयुक्त है.
बॉन्ड IPO डिटेल्स
PFC बॉन्ड IPO 16 जनवरी 2026 को खुला और 30 जनवरी 2026 को बंद होगा. अलॉटमेंट 3 फरवरी 2026 को होने की संभावना है, जबकि बॉन्ड 4 फरवरी 2026 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. कुल ₹500 करोड़ के इस इश्यू को PFC की सरकारी पृष्ठभूमि के कारण कम जोखिम वाला निवेश माना जा रहा है.
Series 4 Bond: हर साल तय इनकम का भरोसा
Series 4 बॉन्ड उन निवेशकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो लंबे समय तक सालाना निश्चित आय चाहते हैं. इस सीरीज में 15 साल की अवधि के लिए 7.30 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर दी जा रही है. ब्याज का भुगतान हर साल किया जाएगा, जिससे निवेशकों को नियमित कैश फ्लो मिलता रहेगा.
इस सीरीज में प्रति यूनिट फेस वैल्यू ₹1,000 रखी गई है और न्यूनतम निवेश 10 यूनिट यानी ₹10,000 है. यदि कोई निवेशक न्यूनतम राशि निवेश करता है, तो उसे हर साल ₹730 का ब्याज मिलेगा. 15 साल की पूरी अवधि में कुल ₹10,950 का ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर मूल ₹10,000 वापस मिल जाएंगे. यह विकल्प खासतौर पर रिटायर्ड निवेशकों और उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो फिक्स्ड डिपॉजिट जैसा लेकिन थोड़ा बेहतर रिटर्न चाहते हैं.
Series 3 Bond: मैच्योरिटी पर बड़ा अमाउंट
Series 3 बॉन्ड एक cumulative बॉन्ड है, यानी इसमें निवेशकों को सालाना ब्याज का भुगतान नहीं किया जाता. इस सीरीज में 6.95 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है और इसकी अवधि 10 साल 1 महीने की है. ब्याज हर साल मूल राशि में जुड़ता रहता है और पूरी रकम मैच्योरिटी पर एक साथ मिलती है.
इस सीरीज में न्यूनतम निवेश और फेस वैल्यू ₹50,780 प्रति यूनिट रखी गई है. अनुमान के अनुसार, 10 साल 1 महीने बाद इस एक यूनिट की मैच्योरिटी वैल्यू लगभग ₹99,000 से ₹1,00,000 के बीच हो सकती है. यह विकल्प उन निवेशकों के लिए उपयुक्त माना जा रहा है जो भविष्य के किसी लक्ष्य जैसे बच्चों की पढ़ाई या लंबी अवधि की वित्तीय जरूरत के लिए एकमुश्त रकम जुटाना चाहते हैं.
PFC का यह बॉन्ड IPO उन निवेशकों के लिए एक संतुलित अवसर पेश करता है जो शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर रहकर सुरक्षित और अनुमानित रिटर्न चाहते हैं. सही बॉन्ड सीरीज का चुनाव निवेशक की उम्र, आय की जरूरत और वित्तीय लक्ष्य पर निर्भर करता है.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है. निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य करें.
Latest Stories
IPO next week: अगले हफ्ते कमाई के लिए खुलेंगे ये 6 SME इश्यू, पैसा रखें तैयार! जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
Pride Hotels को IPO के लिए मिली सेबी की मंजूरी, 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की है तैयारी
एंटी-डायबिटिक और विटामिन की दवाइयां बनाने वाली कंपनी लाएगी IPO, सेबी से मिली मंजूरी; ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कारोबार
