भारत को मिल सकती है बड़ी राहत, अमेरिका ने दिए 25% टैरिफ हटाने के संकेत, दावोस से आई उम्मीद की खबर
स्विट्जरलैंड के दावोस में हुए कार्यक्रम के दौरान स्कॉट बेसेंट ने कहा कि भारतीय रिफाइनरियों ने रूस से तेल खरीद लगभग बंद कर दी है. बेसेंट ने कहा कि यह कदम अमेरिका के लिए एक बड़ी सफलता है. साथ ही उन्होंने इशारा किया कि अब इन टैरिफ को हटाने का रास्ता निकल सकता है.
25% India tariff to be removed? दावोस में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से भारत के लिए एक पॉजिटिव संकेत सामने आया है. अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ को हटाने का रास्ता अब खुल सकता है. उनके इस बयान से भारतीय कारोबारियों और सरकार दोनों के लिए उम्मीद जगी है. अभी भारत पर कुल मिलाकर 50 फीसदी तक का अमेरिकी टैरिफ लागू है, जो डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने रूस से व्यापार करने वाले देशों पर लगाया था.
दावोस में क्या बोले स्कॉट बेसेंट
स्विट्जरलैंड के दावोस में हुए कार्यक्रम के दौरान स्कॉट बेसेंट ने कहा कि भारतीय रिफाइनरियों ने रूस से तेल खरीद लगभग बंद कर दी है. बेसेंट ने कहा कि यह कदम अमेरिका के लिए एक बड़ी सफलता है. साथ ही उन्होंने इशारा किया कि अब इन टैरिफ को हटाने का रास्ता निकल सकता है. उन्होंने यह भी दोहराया कि फिलहाल रूसी तेल को लेकर लगाया गया 25 फीसदी टैरिफ अभी लागू है. लेकिन आने वाले समय में इसे हटाने पर विचार किया जा सकता है.
फॉक्स बिजनेस से बातचीत में दिया बयान
इससे कुछ दिन पहले स्कॉट बेसेंट ने फॉक्स बिजनेस चैनल से बातचीत में भी कहा था कि ट्रंप प्रशासन द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत ने रूस से तेल खरीद कम कर दी है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत ने रूसी तेल लेना बढ़ाया था. लेकिन नए टैरिफ लागू होने के बाद इसमें गिरावट आई है.
500 फीसदी टैरिफ वाले प्रस्ताव पर क्या कहा
अमेरिका में एक और प्रस्ताव पर भी चर्चा चल रही है. सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने ऐसा बिल पेश किया है जिसमें रूसी तेल की दोबारा खरीद और बिक्री पर 500 फीसदी तक टैरिफ लगाने की बात कही गई है. इस पर स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि यह बिल पास होगा या नहीं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि राष्ट्रपति ट्रंप के पास पहले से ही कानून के तहत ऐसे कदम उठाने की शक्ति है.
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर नजर
स्कॉट बेसेंट के बयान ऐसे समय आए हैं जब खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी दावोस में कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच एक अच्छा व्यापार समझौता हो सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा दोस्त बताया. हालांकि हाल के महीनों में भारी टैरिफ को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में तनाव की चर्चा भी होती रही है.
यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद! ठप होंगे कामकाज, हड़ताल पर जा रहे कर्मचारी, इस तारीख को करेंगे हल्लाबोल
Latest Stories
रूस से दूरी! ब्राजील से नजदीकी, BPCL करेगी 780 मिलियन डॉलर की बड़ी डील, 12 मिलियन बैरल खरीदेगी तेल
अमेरिका से आई एक खबर से हिला अडानी ग्रुप, 14% तक टूटे शेयर, अब कंपनी ने दी ये सफाई
Gold-Silver Rate Today 24 Jan 2026: सातवें आसामान पर सोने-चांदी के भाव, हफ्ते भर में गोल्ड ₹13000 तो सिल्वर ₹25000 हुई महंगी
