15 साल बाद भी चाहिए नई जैसी कार? ये है शोरूम जैसी चमक का राज, सिर्फ 2 माइक्रोफाइबर कपड़े बदल देंगे खेल
अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार 15 साल बाद भी शोरूम जैसी चमके, तो सही कार केयर सबसे जरूरी है. अक्सर लोग अनजाने में पुराने कपड़े या गलत तरीके से कार साफ कर पेंट को नुकसान पहुंचा देते हैं. माइक्रोफाइबर कपड़ा कार की बॉडी को स्क्रैच, स्वर्ल मार्क्स और व्हाइट स्पॉट से बचाने में मदद करता है.
Car Care Tips: नई कार खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन उसे वर्षों तक नई जैसी बनाए रखना बहुत मुश्किल होता है. अक्सर देखा जाता है कि लोग लाखों रुपये की कार तो ले आते हैं, लेकिन उसकी देखभाल में वही पुरानी गलतियां दोहराते हैं. कहीं पुराने कपड़े, कहीं बनियान, तो कहीं झाड़ू जैसे कपड़े से कार पोंछ दी जाती है. नतीजा यह होता है कि कुछ ही महीनों में पेंट की चमक फीकी पड़ने लगती है और बॉडी पर बारीक लकीरें उभर आती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार 15 साल बाद भी शोरूम जैसी चमके, तो आपको अपनी गाड़ी में कम से कम 2 प्रीमियम क्वालिटी के माइक्रोफाइबर कपड़े जरूर रखने चाहिए. यह छोटी सी आदत आपकी कार के पेंट की उम्र कई गुना बढ़ा सकती है.
क्यों जरूरी है माइक्रोफाइबर कपड़ा?
साधारण कपड़े देखने में भले ही नरम लगें, लेकिन वे कार की बॉडी पर बारीक खरोंच छोड़ देते हैं, जिन्हें टेक्निकल भाषा में स्वर्ल मार्क्स कहा जाता है. माइक्रोफाइबर कपड़ा इस समस्या से बचाता है. इसकी फाइबर स्ट्रक्चर ऐसी होती है कि यह धूल और मिट्टी को सतह से उठाकर अपने अंदर कैद कर लेता है, न कि पेंट पर घसीटता है. इसके अलावा माइक्रोफाइबर कपड़ा पानी के दाग और सफेद धब्बे पड़ने से भी रोकता है. कई बार कार धोने के बाद बॉडी पर व्हाइट स्पॉट दिखने लगते हैं, जो देखने में बेहद खराब लगते हैं. सही माइक्रोफाइबर कपड़े से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाती है.
सही जीएसएम का चुनाव क्यों है जरूरी?
हर माइक्रोफाइबर कपड़ा एक जैसा नहीं होता. उसकी क्वालिटी का सबसे बड़ा पैमाना होता है जीएसएम, यानी ग्राम्स पर स्क्वेयर मीटर. 300 से 400 जीएसएम वाले कपड़े कार की बॉडी साफ करने और पॉलिशिंग के लिए बेस्ट माने जाते हैं. ये हल्के होते हैं और रोजमर्रा की सफाई में कार के पेंट को नुकसान नहीं पहुंचाते. वहीं 500 से 800 जीएसएम वाले माइक्रोफाइबर कपड़े पानी सुखाने के लिए सबसे जबरदस्त होते हैं. ये अपने वजन से 10 गुना ज्यादा पानी सोख सकते हैं, जिससे कार को बार-बार पोंछने की जरूरत नहीं पड़ती.
सस्ती चीजों के चक्कर में न पड़ें
एक्सपर्ट की साफ सलाह है कि सस्ते कपड़े के चक्कर में लाखों रुपये की कार का पेंट खराब न करें. माइक्रोफाइबर कपड़े पर किया गया छोटा सा खर्च आपको महंगे पेंट रिपेयर और पॉलिशिंग के खर्च से बचा सकता है. अगर आप भी अपनी कार को लंबे समय तक नई जैसी रखना चाहते हैं, तो आज ही अच्छे माइक्रोफाइबर कपड़े अपनी कार की डिक्की में रखें.
यह भी पढ़ें: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक हफ्ते में USD 14.16 अरब बढ़ा, रिजर्व फिर 700 अरब डॉलर के पार, गोल्ड ने दिया सपोर्ट