Auto9 Awards: ये रहीं 2025 की बेस्ट कारें, जानें किसे मिला ‘कार ऑफ द ईयर’ और ‘SUV ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड

TV9 नेटवर्क के Auto9 Awards 2025 में भारतीय ऑटो सेक्टर की बेहतरीन कारों और कंपनियों को सम्मानित किया गया. 27 सदस्यीय जूरी ने तकनीक, सेफ्टी, डिजाइन, परफॉर्मेंस और EV सेगमेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विजेताओं का चयन किया जिसमें महिंद्रा, मारुति, स्कोडा और हुंडई ने बाजी मारी. आइये पूरी लिस्ट देखते हैं.

ऑटो9 अवॉर्ड्स 2025 Image Credit: tv9

TV9 नेटवर्क की ओर से आयोजित Auto9 Awards में साल 2025 की बेहतरीन कारों को अलग-अलग श्रेणियों में अवॉर्ड दिया गया. इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर के दिग्गजों और अनुभवी विशेषज्ञों की 27 सदस्यीय जूरी ने शिरकत की. बीते एक साल में भारतीय सड़कों पर कई शानदार कारें उतरीं, जिन्होंने न सिर्फ नई तकनीक को अपनाया बल्कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव की झलक भी दिखाई. पिछले साल भारत में कई लोकप्रिय कार नेमप्लेट्स की एंट्री हुई, कुछ पुराने और भरोसेमंद मॉडल्स की दमदार वापसी देखने को मिली. वहीं कई भारतीय कारों ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई. बदलते उपभोक्ता ट्रेंड, सेफ्टी फीचर्स, परफॉर्मेंस, डिजाइन और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक को ध्यान में रखते हुए जूरी ने हर कैटेगरी में गहन मूल्यांकन किया.

लंबी चर्चा के बाद कारों का किया गया चयन

कड़े परीक्षण और लंबी चर्चा के बाद अलग-अलग वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कारों और कंपनियों को अवॉर्ड के लिए चुना गया. Auto9 Awards के जरिए उन मॉडलों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने साल 2025 में भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई. जूरी द्वारा चुने गए विजेता न सिर्फ तकनीक और इनोवेशन का प्रतीक हैं, बल्कि आने वाले समय में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के भविष्य की झलक भी पेश करते हैं.

Auto9 Awards: कैटेगरी और विजेता

CategoryWinner (Car/Brand – English)
Car of the YearMahindra XEV 9E
EV of the YearMahindra XEV 9E
Manufacturer of the Year (4W)Mahindra & Mahindra
Jury Favourite Car of the YearKia Syros
Road Safety Champion of the YearMaruti Suzuki India
Performance Hatchback of the YearVolkswagen Golf GTI
Export ChampionMaruti Suzuki
Campaign of the YearSkoda Octavia
Digital Activation of the YearHyundai Creta EV
SUV of the YearHyundai Venue
Premium SUV of the YearBYD Sealion 7
Luxury SUV of the YearBMW X3
Sports Car of the YearMG Cyberster
Luxury EV of the YearMercedes-Benz G580
Premium Sedan of the YearSkoda Octavia RS
Value for Money SedanHonda Amaze
Value for Money CarVinFast VF6
MPV of the YearMG M9
Family Car of the YearKia Carens Clavis
Design of the Year (4W)Tata Sierra
Green Sustainability Champion of the YearToyota Kirloskar
New Entrant of the YearVinFast
Update of the Year (4W)Citroen Basalt X
Gamechanger of the YearSkoda Kylaq
Viewers’ Choice Car of the YearMaruti Suzuki Victoris

इसे भी पढ़ें: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री है भारत का ग्रोथ इंजन, 5 साल में नंबर-1 बनने का लक्ष्य: Auto9 Awards में बोले नितिन गडकरी