Auto9 Awards: भारत की सर्वश्रेष्ठ दोपहिया गाडियों की हुई घोषणा, इन बाइक्स ने मारी बाजी
Auto9 Awards में टीवी9 नेटवर्क ने भारत की सर्वश्रेष्ठ दोपहिया गाडियों की घोषणा की, जहां ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के 27 अनुभवी एक्सपर्ट्स की जूरी ने साल 2025 में लॉन्च हुए मॉडलों का मूल्यांकन किया. बाइक ऑफ द ईयर, प्रीमियम और वैल्यू फॉर मनी कैटेगरी में टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 का दबदबा रहा.
Auto9 Awards: वर्ष 2025 भारतीय दोपहिया बाजार के लिए बेहद खास रहा. एक ओर जहां हाई परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों ने युवाओं का ध्यान खींचा, वहीं दूसरी ओर टेक्नोलॉजी से लैस कम्यूटर बाइक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों ने बाजार को नई दिशा दी. घरेलू कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई, जबकि कई वैश्विक ब्रांड्स ने भारत में अपने प्रीमियम मॉडल पेश कर देश को एक प्रमुख मोटरसाइकिल बाजार के रूप में फिर से स्थापित किया.
ऐसे में टीवी9 नेटवर्क के Auto9 Awards ने साल 2025 में लॉन्च हुई सर्वश्रेष्ठ मोटरसाइकिलों को सम्मानित किया है. इस दौरान ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के 27 अनुभवी एक्सपर्ट और वरिष्ठ ऑटोमोटिव दिग्गजों की जूरी शामिल रही, जिन्होंने परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, डिजाइन और यूटिलिटी जैसे कई मानकों पर गाडियों की जांच की.
बाइक ऑफ द ईयर में दबदबा
साल 2025 में बाइक ऑफ द ईयर, प्रीमियम बाइक ऑफ द ईयर और वैल्यू फॉर मनी बाइक ऑफ द ईयर-तीनों प्रमुख खिताब टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 ने अपने नाम किए. यह जीत TVS Motor Company के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. अपाचे आरटीएक्स 300 को उसके दमदार इंजन, आधुनिक डिजाइन और एडवांस फीचर्स के चलते जूरी से सर्वाधिक अंक मिले.
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नई पहचान
इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में भी कडा मुकाबला देखने को मिला. ईवी स्कूटर ऑफ द ईयर का अवार्ड टीवीएस ऑर्बिटर को दिया गया, जिसने रेंज, परफॉर्मेंस और चार्जिंग टेक्नोलॉजी में बेहतर संतुलन दिखाया. वहीं ईवी मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर और डिजाइन ऑफ द ईयर 2W का खिताब Ultraviolette Automotive के मॉडल को मिला, जिसने भविष्य की मोबिलिटी की झलक पेश की.
स्कूटर और कम्यूटर सेगमेंट के विजेता
स्कूटर ऑफ द ईयर का सम्मान Aprilia की एसआर 175 आईसीई को मिला, जबकि अपडेट ऑफ द ईयर का अवार्ड Suzuki की एक्सेस 125 को दिया गया. कम्यूटर सेगमेंट में भरोसे और किफायत के लिए पहचानी जाने वाली Honda की सीबी125 हॉरनेट को कम्यूटर बाइक ऑफ द ईयर चुना गया.
मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर
साल 2025 में निरंतर इनोवेशन, बेहतर बिक्री प्रदर्शन और उपभोक्ता विश्वास के आधार पर मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर 2W का खिताब Honda को मिला.
यह भी पढ़ें: Auto9 Awards: ये रहीं 2025 की बेस्ट कारें, जानें किसे मिला ‘कार ऑफ द ईयर’ और ‘SUV ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड